Advertisment

बदमाशों ने की मेरे पति की हत्या...सोनम ने सुनाई दर्दनाक मनगढ़ंत कहानी

राजा रघुवंशी मर्डर केस की गुत्थी सुलझ चुकी है। सोनम समेत सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और राजा की हत्या की बात स्वीकार ली है। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम की एक नई कहानी सामने आई है।

author-image
Pratiksha Parashar
sonam raja raghuvanshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) की गुत्थी सुलझ चुकी है। पुलिस के मुताबिक, सोनम (Sonam) समेत सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और राजा की हत्या की बात स्वीकार ली है। राजा की हत्या के मास्टरमाइंड सोनम और राज थे। उनके इशारों पर ही राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम की एक नई कहानी सामने आई है।

मेरे पति को मार दिया....

मेघालय से लापता सोनम को गाजीपुर से पकड़ा गया था। गाजीपुर में सोनम एक ढाबे पर पहुंची थी, जिसके बाद उसने फोन किया था। सोनम ने ढाबे वाले को अलग काहनी सुनाई थी। उसने बताया कि उसकी अभी-अभी शादी हुई है। वह अपने पति के साथ हनीमून पर गई थी। इस दौरान उनके साथ मेघालय में बदमाशों ने लूटपाट की, गहने छीनने की कोशिश की, उसके ऊपर हमला किया गया था, इस दौरान उसे बचाते हुए राजा की मौत हो गई। सोनम ने कहा कि वह बेहोश हो गई थी, उसे नहीं पता कि गाजीपुर कैसे पहुंची।

सोनम का मास्टरप्लान

Advertisment

सोनम, प्लानिंग के तहत पति को हनीमून के लिए शिलांग ले गई थी। उसने जबरन राजा को सोने की चैन भी पहनवाई। सोनम इस हत्या की घटना को लूटपाट का नतीजा साबित करना चाहती थी, ताकि वह सभी को पीड़ित लगे और कोई उसके ऊपर शक न करे। सोनम का प्रेमी राज, शिलांग नहीं गया, बल्कि इंदौर से ही सबकी नाक के नीचे रहकर मर्डर के लिए निर्देश देता रहा। गाजीपुर पहुंचकर सोनम ने मनगढ़ंत कहानी सुनाई, लेकिन पुलिस जांच ने उसके झूठ से पर्दा उठा दिया। 

क्या है पूरा मामला?

राजा और सोनम की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में धूमधाम से संपन्न हुई। विवाह के केवल नौ दिन बाद, 20 मई को दोनों हनीमून मनाने मेघालय के लिए रवाना हुए। पुलिस के अनुसार, इस पूरी यात्रा की योजना सोनम ने खुद बनाई थी, टिकट बुकिंग से लेकर होटल तक का सारा इंतजाम उसी ने किया। 23 मई को चेरापूंजी के नज़दीक, शिलांग के पास, यह नवविवाहित जोड़ा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। कई दिनों की तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव वेइसवाडोंग जलप्रपात के पास एक गहरी खाई में बरामद हुआ। उसके सिर पर गंभीर चोट के दो निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि उसकी हत्या की गई थी। घटनास्थल से एक चाकू भी मिला, जिसे हत्या का संभावित हथियार माना जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ कि सोनम अब भी जीवित है, और इस हत्या में उसकी संलिप्तता हो सकती है। जांच के बाद इस मामले से पर्दा उठा। raja raghuvanshi and sonam | raja raghuvanshi case | meghalaya murder case | meghalaya murder mystery 

raja raghuvanshi case meghalaya murder case meghalaya murder mystery raja raghuvanshi and sonam
Advertisment
Advertisment