Advertisment

पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति, पुलिस को सुनाई प्यार, धोखे और जुर्म की दास्तान

बेंगलुरु से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आयी है। एक शख्स ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसका कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया।

author-image
Pratiksha Parashar
husband killed wife

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Meta AI)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है। एक शख्स ने पत्नी का कत्ल कर दिया और उसका कटा हुआ सिर लेकर खुद पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया और जुर्म की पूरी दास्तान सुनाई, जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई। आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

लव मैरिज और फिर धोखा

जानकारी के मुताबिक, घटना बेंगलुरु के हीलालगे गांव की है। आरोपी का नाम शंकर है उसकी पत्नी का नाम मानसा है। दोनों ने प्रेम प्रसंग के बाद लव मैरिज की थी। इसके बाद वे दोनों हीलालगे गांव में किराये का घर लेकर रह रहे थे। 3 जून को शंकर काम से बाहर गया था, जब वापस लौटा तो उसके होश उड़ गए। यहीं से खौफनाक वारदात की पटकथा शुरू हुई।

गला काटकर की हत्या

Advertisment

3 जून की रात जब शंकर वापस घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इसे लेकर शंकर और मानसा के बीच विवाद हुआ। शंकर ने पत्नी और उस शख्स की पिटाई की। इसके बाद उसने गुस्से में पत्नी का गला काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने पत्नी का सिर एक बैग में डाला और उसे लेकर थाने पहुंच गया। जब पुलिस ने यह नजारा देखा और शंकर की जुबानी जुर्म की खौफनाक दास्तान सुनी तो पुलिस भी हैरान रह गई। 

पुलिस के सामने किया सरेंडर

पुलिस के सामने सरेंडर करते हुए शंकर ने पत्नी की हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पत्नी कई बार अलग होने की बात भी कह चुकी थी। अन्य पुरुष के साथ देखकर शंकर गुस्से से उबल गया था और उसने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।  crime news | murder case | bengaluru news 

crime news murder case bengaluru news
Advertisment
Advertisment