रांची, आईएएनएस। रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। सोमवार आधी रात के बाद अंजाम दी गई इस वारदात की जानकारी मंगलवार सुबह सामने आई तो इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को बरामद किया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
मसाला कूटने के सिलबट्टे से हत्या
यह वारदात रांची से 60 किलोमीटर दूर धूप बस्ती की है। बताया गया है कि रवि लोहरा नामक शख्स यहां अपनी ससुराल में रहता था। देर रात किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसने 29 वर्षीय पत्नी रेणु देवी और दो बच्चों पर मसाला कूटने वाले सिलबट्टे से ताबड़तोड़ प्रहार किया। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृत बच्चों के नाम आरुष कुमार (7) और आरोही कुमारी (4) हैं। एक साथ तीन लोगों की हत्या से पूरी बस्ती के लोग हतप्रभ हैं। बस्ती के लोगों ने ही पुलिस को इसकी जानकारी दी।
आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद रवि लोहरा फरार हो गया है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर कई सैंपल और साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। हत्या में इस्तेमाल किया गया सिलबट्टा बरामद कर लिया गया है।
चीखने की आवाज सुनकर भी नहीं आए बस्ती वाले
बस्ती के लोगों का कहना है कि रवि लोहरा सनकी किस्म का व्यक्ति था और अक्सर विक्षिप्तों की तरह व्यवहार करता था। नशे में पत्नी के साथ झगड़ा करता था। वह कई बार बस्ती के लोगों से भी उलझ चुका था। सोमवार रात लोगों ने रवि के घर से उसकी पत्नी और बच्चों के चीखने की आवाजें सुनी थीं, लेकिन रोज-रोज होने वाले झगड़े की वजह से किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। मंगलवार सुबह तीनों की खून से लथपथ लाशें घर में पाई गईं।
crime news | Jharkhand | murder news