Advertisment

Delhi Election: आप ने प्रचार के बीच हरिनगर व नरेला के प्रत्याशी बदले

आम आदमी पार्टी (आप) ने दो सीटों पर बुधवार को उम्मीदवार बदल दिए। पार्टी ने अब नरेला विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक शरद चौहान और हरि नगर से सुरिंदर सेतिया पर ही दांव चला है। पार्टी ने अन्य दलों के मुकाबले सबसे पहले सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे।

author-image
Mukesh Pandit
AAP

Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
दिल्ली में पांच फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि भाजपा का दिल्ली में सियासी बनवास खत्म होगा या चौथी बार आम आदमी पार्टी की ही बनेगी सरकाऱ। इसी गुणाभाग के बीच आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दो सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल डाले। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर दोनों प्रत्याशियों की सूची भी डाली शेयर की है।

सीटिंग विधायक पर ही आप ने लगाया दांव

सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की गई सूची में जानकारी दी है कि पार्टी ने नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरि नगर विधानसभा सीट से सुरिंदर सेतिया को प्रत्याशी बनाया है। पहले नरेला विधानसभा सीट पर दिनेश भारद्वाज और हरिनगर विधानसभा क्षेत्र से राजकुमारी ढिल्लो को टिकट दिया गया था। शरद चौहान वर्तमान में आप के विधायक हैं। इस बार इनका टिकट कट गया था। पार्टी ने पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया था। इसके अलावा हरि नगर से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो का टिकट नामांकन से पहले कट गया है। उनके नाम की घोषणा की गई थी। वह प्रचार भी कर रही थीं, मगर प्रचार धीमी गति से चल रहा था। पार्टी ने फिर से सर्वे कराया जिसमें सुरेंद्र सेतिया, राजकुमारी ढिल्लो से मजबूत प्रत्याशी साबित हुए। इसके बाद पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का एलान कर दिया।
Advertisment

तीसरी बार किस्मत आजमाएंगे शरद चौहान

उल्लेखनीय है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है। वर्ष 2015 के नरेला विधानसभा सीट पर पार्टी के शरद चौहान ने भाजपा के उम्मीदवार नील दमन खत्री को हराया था। वहीं 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के शरद चौहान ने अपनी जीत को बरकरार रखा था। पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार पार्टी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जिनमें 20 सिटिंग विधायकों के टिकट काटे गए हैं। हालांकि टिकट कटने के बाद भी आखिरी वक्त में शरद चौहान को एक बार फिर से मौका दिया गया है। शरद चौहान आप के मौजूदा विधायक हैं।
दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment