Advertisment

Sanjay Singh से एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूछे ये 5 सवाल, जानें?

Delhi Election 2025: BJP की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो Arvind Kejriwal और Sanjay Singh के घर मामले की जांच के लिए पहुंचा। इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने संजय सिंह से कई सवाल किए।

author-image
Pratiksha Parashar
sanjay singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Delhi Election 2025: दिल्ली में विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर सियासत गरमाई हुई है। भाजपा की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर मामले की जांच के लिए पहुंचा। इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने संजय सिंह से कई सवाल किए।

संजय सिंह से ACB ने पूछे सवाल

जानकारी के मुताबिक, ACB ने संजय सिंह से कई सवाल पूछे। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आप नेता संजय सिंह से सभी 17 लोगों के नाम पूछे। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह ने सिर्फ मुकेश अहलावत का नाम बताया। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 17 विधायकों को भाजपा के फोन कॉल आने का दावा किया था, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Election: 15 विधायक ले भी लेंगे तो क्या होगा...कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP पर बोला जुबानी हमला

ACB ने पूछे ये 5 सवाल 

सूत्रों के मुताबिक, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने संजय सिंह से पूछा कि कितने उम्मीदवारों को पैसे का प्रलोभन देकर पार्टी छोड़ने के लिए कहा गया था? ACB ने उन विधायकों के नाम पूछे जिन्हें विधायकों को फोन गए थे? एंटी करप्शन ब्यूरो ने ये भी पूछा कि मुकेश अहलावत कहां हैं? पूछताछ के दौरान संजय सिंह से ये सवाल भी किया गया कि कितने उम्मीदवारों को पैसे का लालच दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक संजय सिंह ने जांच में सहयोग नहीं किया। 

Advertisment

संजय सिंह ने भी एसीबी से की शिकायत

जांच के आदेश होने के बाद आप सांसद संजय सिंह भी एंटी करप्शन ब्यूरो पहुंचे थे और शिकायत दर्ज कराई थी। आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था कि हमारे आरोपों के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली एलजी के पास गए और उन्होंने एसीबी को एक पत्र लिखा है। मैं शिकायत दर्ज कराने आया हूं और इसकी जांच चाहता हूं। मैंने वह फोन नंबर दिया है जिससे आप नेता मुकेश कुमार अहलावत से संपर्क किया गया था। 

यह भी पढ़ें: Delhi Election: 15 विधायक ले भी लेंगे तो क्या होगा...कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने AAP पर बोला जुबानी हमला

क्या है पूरा मामला? 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने भाजपा के ऊपर विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने के आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने दावा किया था कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ संपर्क किया है और 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर के साथ मंत्री पद देने का भी वादा किया है। जिसके बाद भाजपा ने इस पर आपत्ति जताई थी। भाजपा ने इस मामले को लेकर राज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद राज्यपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। राज्यपाल से आदेश मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम केजरीवाल और संजय सिंह समेत कई आप नेताओं के घर जांच के लिए पहुंची थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस में कलह! मुदित अग्रवाल ने दिग्गज नेता के खिलाफ खोला मोर्चा

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment