/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/07/1CgcF15fAtW4JRBGCu2s.jpg)
Delhi Assembly Election: मतगणना से पहले दिल्ली का सियासी पारा हाई है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के ऊपर विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये की पेशकश करने के आरोप लगाए हैं, जिससे आप और भाजपा के बीच घमासान छिड़ गया है। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के इस विवाद में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई है। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है।
हमारी पार्टी के विधायक भी खरीदे हैं- संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने बयान देते हुए कहा, "कौन से विधायक खरीदे जा रहे हैं, किन विधायकों को फोन जा रहा है, अभी तो कोई विधायक बना नहीं है।" संदीप दीक्षित ने कहा कि टेक्निकली देखा जाए तो अभी तो एक-दो दिन में विधानसभा भंग हो जाएगी। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि बीजेपी पैसे नहीं देती, बेशक देती है। हमारी पार्टी के विधायक भी उन्होंने खरीदे हैं, लेकिन पता तो चले फोन किसे करना है।
यह भी पढ़ें: 'विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर', Kejriwal के आरोपों के बाद LG ने लिया एक्शन, जांच के लिए निकली ACB की टीम
आम आदमी पार्टी पर संदीप दीक्षित का तंज
संदीप दीक्षित ने कहा कि पहले पता तो चले कि फोन करने की जरुरत भी है या नहीं। जैसे अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि हमारी पार्टी की 55 सीटें आ रही हैं, अगर आपके 15 विधायक ले भी लेंगे तो क्या होगा? आप तो 40 विधायकों के साथ भी सरकार बना लोगे। किस बात की चिंता है? कुछ तो तर्क से बात करो यार...इतना क्यों घबराए हुए हो, किस बात की घबराहट है।
#WATCH | On Arvind Kejriwal's allegations of horse-trading attempts, ahead of #DelhiElection2025 results tomorrow, Congress candidate from New Delhi constituency, Sandeep Dikshit says, "Their mysteries remain a mystery, you never get proof for the same...Which MLA has received a… pic.twitter.com/1mMpeRO78b
— ANI (@ANI) February 7, 2025
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 'ऑपरेशन लोटस' के खिलाफ केजरीवाल के घर में रचा जा रहा चक्रव्यूह!
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। केजरीवाल ने भाजपा के ऊपर आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने आप विधायकों से संपर्क किया है और 15-15 करोड़ रुपये के साथ ही मंत्री पद देने का ऑफर दिया है। इस मामले पर भाजपा ने राज्यपाल से शिकायत की है। जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election: 24 घंटे जवानों का सख्त पहरा, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर...जानें कैसी सुरक्षा में रखे हैं EVM?