/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/gkzSvsPgf6kAble8MDzN.jpg)
सीएम आतिशी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा देने के बाद आतिशी राजनिवास से रवाना हुईं। आतिशी के इस्तीफे के बाद राज्यपाल ने विधानसभा भंग करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है।
#WATCH | AAP leader Atishi leaves from Raj Niwas after submitting her resignation as Delhi CM
— ANI (@ANI) February 9, 2025
BJP emerged victorious in #DelhiAssemblyElection2025 yesterday after winning 48 out of 70 seats https://t.co/kWEioE5dXEpic.twitter.com/5If23VQMlq
एक्सीडेंटल सीएम आतिशी
आतिशी को दिल्ली की एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर कहा जाता है। शराब घोटाले का आरोपों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल जाना पड़ा था। ऐसे मुश्किल वक्त में आतिशी ने आप की कमान संभाली थी। आतिशी का नाम केजरीवाल के भरोसेमंद नेताओं में शामिल है। केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी गई थी। सीएम की कुर्सी संभालने के बाद आतिशी कई बार विवादों में रहीं। उनके नाम और विचारधारा को लेकर भी कई बार सवाल खड़े किए गए थे। हालांकि, 2025 में उनका सीएम पद को छोड़ना तय था, क्योंकि आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री फेस केजरीवाल थे। अब पार्टी की हार के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election Result: आतिशी के डंक का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा "दुश्मन ना करे ..."
सीएम का पद गया, विधायकी बची
आतिशी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं। भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने उन्हें कांटे की टक्कर दी, लेकिन आतिशी ने कालकाजी पर जीत हासिल कर ली है। अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता अपनी सीट बचा पाने में कामयाब नहीं हो पाए, वहीं आतिशी ने जीत हासिल करते हुए अपनी विधायकी बचा ली है। हालांकि मुख्यमंत्री की कुर्सी से उन्हें हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने जीत के बाद कालकाजी की जनता का आभार व्यक्त किया है।
दिल्ली चुनाव के नतीजे
गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान हुआ था, 8 फरवरी को नतीजे सामने आए हैं। दिल्ली की 48 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है, वहीं आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमटकर रह गई है। कांग्रेस का सूपड़ा दिल्ली से साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election: चुनाव से पहले CM Atishi पर दर्ज हुई FIR, समर्थक पर थप्पड़ मारने का आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)