Advertisment

Delhi Election: चुनाव से पहले CM Atishi पर दर्ज हुई FIR, समर्थक पर थप्पड़ मारने का आरोप

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। आतिशी के समर्थक के ऊपर पुलिस वाले को थप्पड़ का आरोप है। सीएम आतिशी ने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

author-image
Pratiksha Parashar
atishi, delhi election
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम आतिशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।  आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। आतिशी के एक समर्थक के पर पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप है। जिसके बाद सियासत गरमा गई है। सीएम आतिशी ने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

समर्थक पर पुलिस को मारने का आरोप

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सीएम आतिशी के साथ 50 से 70 लोग और लगभग 10 गाड़ियां थीं, यह आचार संहिता का उल्लंघन है। उनके समर्थक सागर मेहता पर पुलिस कर्मी को थप्पड़ मारने का आरोप है। जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और आरपी ऐक्ट 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 - EC की वोटिंग से पहले बड़ी कार्रवाई, नकदी समेत 220 करोड़ का सामान जब्त

गोविंदपुरी थाने में केस दर्ज

Advertisment

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार थम गया है, लेकिन सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 4 फरवरी की रात को फतेह सिंह मार्ग पर सीएण आतिशी कई लोगों और गाड़ियों के काफिले के साथ मौजूद थीं। पुलिस के मुताबिक सीएम आतिशी के साथ 50 से 70 लोग और लगभग 10 गाड़ियां थीं। यह आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसके बाद फ्लाइंग स्क्वाड टीम की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

शिकायत करके बुलाया और ऊपर केस हो गया- सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "चुनाव आयोग भी ग़ज़ब है! रमेश बिधूड़ी जी के परिवार के सदस्य खुले-आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन पर कोई एक्शन नहीं। मैंने शिकायत कर के पुलिस और चुनाव आयोग को बुलाया, और इन्होंने मेरे ऊपर केस दर्ज कर दिया!" सीएम आतिशी ने चुनाव आयुक्त पर निशाना साधते हुए कहा कि राजीव कुमार जी आप चुनावी प्रक्रिया कि कितनी धज्जियां उड़ायेंगे। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi Election: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर, केजरीवाल के लिए बड़ी चुनौती

हंगामे के बाद दर्ज हुई FIR

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से उम्मीदवार हैं। भाजपा ने इस सीट से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है। सीएम आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजों के ऊपर लोगों को धमकाने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। सीएम मौके पर कई लोगों के साथ पहुंची थी। इस दौरान काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025:  नेताओं ने कर ली अपने मन की, अब जनता जनार्दन की बारी

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment