Advertisment

Delhi Election 2025: AAP के दलित और मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने Congress ने बनाया खास प्लान

कांग्रेस ने दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए नई रणनीति बनाई है।  कांग्रेस ने दलित और मुस्लिम बहुल इलाकों में बांटने के लिए दो तरह के पर्चे बनवाए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी को दलित और मुस्लिम विरोधी बताया गया है।

author-image
Pratiksha Parashar
rahul gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सत्ता पाने के लिए सियासी दोस्ती दुश्मनी में बदलती हुई नजर आ रही है। दिल्ली की सत्ता पाने की होड़ में सियासी दल नित नए वादे कर रहे हैं। कहते हैं कि दिल्ली की सत्ता की चाबी मुस्लिम और दलितों से होकर ही जाती है। ऐसे में  कांग्रेस ने दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए नई रणनीति बनाई है।  कांग्रेस ने दलित और मुस्लिम बहुल इलाकों में बांटने के लिए दो तरह के पर्चे बनवाए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी को दलित और मुस्लिम विरोधी बताया गया है। 

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal के लिए प्रचार में जुटे SP के मुखिया Akhilesh Yadav, किराड़ी विधानसभा में किया रोड शो

कांग्रेस के पर्चों में क्या लिखा है? 

कांग्रेस पार्टी द्वारा मुस्लिम बहुल इलाकों में बांटे गए पर्चों में लिखा है, "वोट देना आप को, जैसा दूध पिलाना सांप को।" कांग्रेस के पर्चे में इसमें दिल्ली दंगे में केजरीवाल की निष्क्रियता और इमामों के लंबित वेतन का मुद्दा भी उठाया गया है। दलित वोटरों को साधने के लिए जो पर्चा बनाया है, उसमें केजरीवाल को दलित विरोधी और आरक्षण विरोधी बताया गया है। कांग्रेस के पर्चे में लिखा है, "एससी–एसटी की पीठ में किसने मारा खंजर?" इस तरह से कांग्रेस दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है। 

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: मुंडका विधानभा में है कांटे की टक्कर, लुभावने वादों पर भारी पड़ेंगे जातिगत समीकरण!

दलित वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर!

Advertisment

दिल्ली में एससी-एसटी और मुस्लिम बहुल इलाकों में शुरुआती दिनों में कांग्रेस का दबदबा रहा है, लेकिन 2013 के बाद से आम आदमी पार्टी ने इन इलाकों में मजबूत पैठ बनाई है, जिसकी वजह से कांग्रेस का वोट बंटा है। 2015 और 2020 में दिल्ली की सभी आरक्षित सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस अब इस वर्ग में वापस अपनी मजबूत पैठ बनाना चाहती है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी अरविंद केजरीवाल को दलित और मुस्लिम विरोधी बताकर उसके वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। 

किसने बनवाए पर्चे? 

इन पर्चों पर ऐसा कोई जिक्र नहीं है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा इन्हें बनवाया गया है।  चुनाव आयोग से भी इसके लिए इजाजत नहीं ली गई है, लेकिन ये दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी ने दलित और मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए ये दांव चला है। ये पुष्टि नहीं हुई है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ये पर्चे कांग्रेस पार्टी ने ही बनवाए हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये पर्चे कौन बंटवा रहा है? 

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने हरियाणा CM के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, नायब सिंह सैनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment