Advertisment

Delhi Assembli Election: भाजपा का आप विधायक सोमनाथ भारती पर जांच अधिकारी को धमकाने का बड़ा आरोप

Delhi Assembli Election भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने रविवार एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से खुलासा किया कि आप विधायक सोमनाथ भारती ने एक जाच अधिकारी को धमकाकर जमीन हड़पने के मामले को रफादफा करने की कोशिश की। 

author-image
Mukesh Pandit
sambit patra

Photograph: (X)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने रविवार एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से खुलासा किया कि आप विधायक सोमनाथ भारती ने एक जाच अधिकारी को धमकाकर जमीन हड़पने के मामले को रफादफा करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 'आप' की सबसे बड़ी पूंजी ही भ्रष्टाचार है, चाहे वह दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, डीटीसी बस घोटाला या फिर अन्य कोई घोटाला हो। इन्हीं में से एक बड़ा मामला ज़मीन हड़पने का भी है। ज़मीन घोटाला तो जैसे 'आप' के नेताओं का कारोबार बन चुका है।

यह भी पढ़ें: Delhi Election: फ्री में पैसे ले लेना, लेकिन सियाही मत लगवाना...वोटिंग से पहले चिंता में अरविंद केजरीवाल

स्टिंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

नई दिल्ली पार्टी मुख्य़ालय में प्रेस कांफ्रेंस करके संबित पात्रा ने आगे कहा, 'एक तरफ़ अरविंद केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं, तो उनके विधायक भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसा लगता है कि घोटाला आप नेताओं के लिए पर्यायवाची बन चुका है।' पात्रा ने बताया कि 10 नवंबर 2023 को जैतपुर में एक व्यक्ति की ज़मीन हड़प ली गई। जमीन हड़पने वाला व्यक्ति आप विधायक सोमनाथ भारती का करीबी बताया जा रहा है। पेशे से वकील होने के कारण, सोमनाथ भारती अपने मित्र को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे। स्टिंग ऑपरेशन में यह सब कुछ रिकॉर्ड हो गया। इस ऑडियो में सोमनाथ भारती को साफ़ तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि “पैसे लो और लॉजिक को भूल जाओ, उस मेमो को फाड़ दो। अगर मेमो फाड़ दिया गया तो मैं दोषी हो जाऊँगा, इसलिए मैं ऐसा नहीं कर सकता।”

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi Election: पीएम मोदी ने 'आप' पर कसा तंज, बोले- झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं....

जांच अधिकारी को धमकाया

जमीन हड़पने वाले के खिलाफ पीड़ित व्यक्ति ने FIR दर्ज करवाई और केस की पूरी जानकारी सीज़र मेमो में दर्ज की गई। इस मामले में सोमनाथ भारती जाँच अधिकारी को सीज़र मेमो फाड़ने की धमकी दे रहे हैं। संबित पात्रा ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा, स्टिंग ऑपरेशन की रिकॉर्डिंग में जाँच अधिकारी साफ़ कहते सुने जा सकते हैं, “जाँच अधिकारी को धमकाया जा रहा है, लेकिन वह साफ़ इनकार कर रहा है। आज 'डकैत' के घर में ही डकैती हो गई है। अरविंद केजरीवाल हमेशा भोली सूरत बनाकर जनता को धोखा देते हैं, लेकिन उनके विधायक क्या खेल खेल रहे हैं, यह अब जनता के सामने आ चुका है।" प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अनिल गुप्ता भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Delhi Election: चुनावी प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा झोंक रही पूरी ताकत , PM Modi और रक्षामंत्री समेत ये कद्दावर नेता करेंगे रैली

Advertisment
दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment