Advertisment

Delhi Election: फ्री में पैसे ले लेना, लेकिन सियाही मत लगवाना...वोटिंग से पहले चिंता में अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election: अरविंद केजरीवाल को चुनावों में फर्जी वोटिंग का डर सता रहा है। केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने भाजपा के ऊपर पैसे देकर फर्जी वोटिंग करवाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Pratiksha Parashar
arvind kejriwal, delhi election
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

Advertisment

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव आयोग ने भी मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अरविंद केजरीवाल को चुनावों में फर्जी वोटिंग का डर सता रहा है। केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने भाजपा के ऊपर पैसे देकर फर्जी वोटिंग करवाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई फ्री में पैसे दे तो ले लेना। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा अगर फर्जी वोटिंग की तो आपको जेल में सजा काटना पड़ेगा। 

भाजपा वाले रुपये बांट रहे!

अरविंद केजरीवाल ने वीडियो में कहा, "इनकी पार्टी (भाजपा) वाले घर-घर जाकर कह रहे हैं कि 3000 रुपये ले लो, चुनाव आयोग आपके घर आकर वोट डलवा देगा। ये सुना तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए, मैं रातभर सो नहीं पाया। ये बहुत बड़ी साजिश है। आप सब झुग्गीवाले भोले भाले हो। अगर आपने गलती से भी इनके बहकावे में आकर सियाही लगवा ली, तो ये लोग आपके ऊपर केस करके आपको गिरफ्तार करवा देंगे। आप गिरफ्तार हो सकते हो...अगर आपने बूथ में गए बिना सियाही लगवा ली और पुलिस को पता चला तो बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाओगे। सालों तक केस चलेगा। लाखों रुपये कोर्ट कचहरी के चक्कर में चले जाएंगे।"

Advertisment

यह भी पढ़ें: Delhi Election: चुनावी प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा झोंक रही पूरी ताकत , PM Modi और रक्षामंत्री समेत ये कद्दावर नेता करेंगे रैली

फ्री में पैसे दे तो ले लेना, लेकिन...

Advertisment

केजरीवाल ने आगे कहा, "ऐसा कई बार हुआ है कि नकली वोट के चक्कर में गरीब आदमी सालों जेल में काटकर आया है, और फिर उसे बचाने कोई नहीं आता है। जो लोग आज आपको पैसे दे रहे हैं, वो ही लोग कल आपको गिरफ्तार करवाएंगे। 420 के चक्कर में जेल जाओगे। इस झंझट में मत पड़ना। अगर फ्री में पैसे दे रहा हो तो ले लेना, लेकिन अगर पैसे के बदले उंगली पर सियाही का निशान लगवा रहे हों तो मत लेना। बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी।"

यह भी पढ़ें: Delhi Election: अरविंद केजरीवाल पर बरसे भाजपा नेता, बोले झूठ बोलने में माहिर

भाजपा वाले झुग्गी तोड़ देंगे- केजरीवाल

Advertisment

केजरीवाल ने भाजपा सरकार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि अगर गलती से बीजेपी की सरकार आ गई तो आपकी झुग्गी बचेगी नहीं, 6 महीने में ये झुग्गियां तोड़ देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, खबरदार अगर कोई झुग्गी को हाथ लगाए तो। मैं किसी की झुग्गी नहीं तोड़ने दूंगा। भगवान न करे दिल्ली में गलती से भी इनकी सरकार आ गई तो सारी झुग्गियां ये 6 महीने में तोड़ देंगे। इसलिए ऐसा कोई कदम मत उठाना कि सालों तक आपको और आपके परिवार को तकलीफ उठाना पड़े।

यह भी पढ़ें: Delhi Election: विधायक की बगावत से बदले सियासी समीकरण, महरौली विधानसभा में कौन मारेगा बाजी?

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment