/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/02/kRbtVMr5pdz0G0QQu9Id.jpg)
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो चुकी है, अब शनिवार को मतगणना की जाएगी। काउंटिंग से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ी बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों को इस मीटिंग में बुलाया है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे आप नेताओं की बैठक होने की संभावना है।
मीटिंग में पहुंची सीएम आतिशी
दिल्ली की सीएम और कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आम आदमी पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची हैं। अरविंद केजरीवाल, सभी विधानसभा क्षेत्रओं के उम्मीदवार के साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता भी मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
#WATCH | Delhi CM Atishi and AAP candidate from Kalkaji, Atishi arrives for the meeting of all 70 candidates of AAP, ahead of the #DelhiElection2025 results tomorrow. pic.twitter.com/ZnNEXT1IO0
— ANI (@ANI) February 7, 2025
केजरीवाल को सता रहा है डर?
सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर सता रहा है। केजरीवाल ने भाजपा के ऊपर AAP विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये और मंत्री पद का ऑफर देने के आरोप भी लगाए हैं। ऐसे में केजरीवाल कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। यही वजह है कि केजरीवाल ने पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election: वोटिंग के बाद जबरदस्त बवाल, संगम विहार में भिड़े AAP और BJP प्रत्याशी
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए आरोप
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा के ऊपर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भाजपा में शामिल करने के लिए प्रलोभन देने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि कुछ एजेंसियां दिखा रही हैं कि 'गली गलोच पार्टी' को 55 से अधिक सीटें मिल रही हैं। पिछले दो घंटों में हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं कि अगर वे आप छोड़कर उनकी पार्टी में शामिल होते हैं, तो वे उन्हें मंत्री बना देंगे और उनमें से प्रत्येक को 15 करोड़ रुपये देंगे। केजरीवाल ने लिखा, "अगर उनकी पार्टी को 55 से अधिक सीटें मिल रही हैं, तो उन्हें हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या ज़रूरत है? जाहिर है कि ये फर्जी सर्वेक्षण केवल कुछ उम्मीदवारों को तोड़ने के लिए माहौल बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं। लेकिन आपके गाली देने वाले लोग, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।"
कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025
पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो…
यह भी पढ़ें: Delhi Election: 24 घंटे जवानों का सख्त पहरा, परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर...जानें कैसी सुरक्षा में रखे हैं EVM?
किसे मिलेगा बहुमत?
शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है, वहीं 2 एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का दावा किया गया है। फाइनल नतीजों के लिए कल तक का इंतजार करना होगा। हालांकि आम आदमी पार्टी जीत का दावा कर रही है, लेकिन विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर उसे सता रहा है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: CCTV की निगरानी में होगी मतगणना, Counting की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग