Advertisment

Delhi Election 2025: कांग्रेस की गारंटी 300 यूनिट मुफ्त, 500 में गैस सिलेंडर

कांग्रेस ने दावा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी।

author-image
Mukesh Pandit
congress

Photograph: (x)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Delhi Election 2025:नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत लगा रही कांग्रेस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए चुनावी वादों और गारंटियों को पिटारा खोल दिया है। कांग्रेस को शायद लगता है कि ये गारंटियों कांग्रेस की दिल्ली की सत्ता में वापसी कर सकती हैं। पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को खाता तक नहीं खुला है। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी।

Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला

कांग्रेस की गारंटियों की झड़ी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक और गारंटी का दावा किया है। कांग्रेस ने दावा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेलंगाना के सीएम रेमंत रेड्डी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ कांग्रेस की चौथी और पांचवीं गारंटी दी।कहा कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली वासियों को 400 यूनिट तक बिजली के उपयोग का कोई पैसा  नहीं देना होगा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

 भी पढ़ें: Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

क्या गारंटियों से बदलेगी कांग्रेस की तकदीर

इससे पहले कांग्रेस ने बेरोजगार युवकों के लिए युवा उड़ान योजना के अंतर्गत 8500 रुपये भत्ता देने और स्वास्थ्य बीमा के लिए 25 साथ रुपये तक का हेल्थ बीमा करने और महिलाओं के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी दी थी। उड़ान योजना के ऐलान के लिए कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट और स्वास्थ्य बीमा की ऐलान करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ढाई हजार रुपये की गारंटी की घोषणा के लिए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी शिवकुमार को मैदान में उतारा था। पार्टी चुनाव में जीत के लिए काफी जोर-आजमाइश कर रही है।  

Advertisment

ये भी पढ़ें: Congress New Office: कांग्रेस के नए आफिस का पता होगा 9ए कोटला रोड

दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment