/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/CqhsdU8loHzxKBYGr9az.jpg)
Photograph: (x)
प्रमुख समाजसेवी और अरविंद केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे की दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंट्री हो गई है। उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से दिल्लीवासियों से अपील की है कि "आप का वोट बहुमूल्य है", अपना वोट निष्कलंक व्यक्ति को दें, अरविंद केजरीवाल शराब और पैसे के नशे में डूब गया है"।
Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला
मैंने अरविंद से कहा की राजनीति में नहीं जाना
केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा, पहले ही अरविंद केजरीवाल से कहा था कि राजनीति में मत जाओ, समाज की सेवा करो बहुत बड़े आदमी बनोगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल से बोला था कि समाजसेवा आनंद देती है, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और आज जो होना था वो हो गया। उन्होंने कहा कि कई साल तक हम लोग (केजरीवाल और अन्ना हजारे) साथ में थे। उस समय कई बार मैंने अरविंद से कहा की राजनीति में नहीं जाना। समाज सेवा आनंद देती है, इसका आनंद लो। अन्ना ने कहा कि लेकिन केजरीवाल के दिल में बात नहीं रही और आज जो होना था वो हो गया, उनके दिल में क्या है मैं क्या जानू।
भी पढ़ें: Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी की थी टिप्पणी
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब अन्ना हजारे ने केजरीवाल को लेकर कोई टिप्पणी की हो।इससे पहले जब केजरीवाल को मार्च में गिरफ्तार किया गया था तब भी उन्होंने कहा था कि केजरीवाल ने उनकी बात नहीं मानी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वो इस बात से परेशान हैं कि जो अरविंद केजरीवाल उनके साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वो अब शराब नीतियां बना रहे हैं। हजारे ने ये भी कहा था कि केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों की वजह से हुई है। उन्होंने कहा था कि मैंने दो बार पत्र लिखकर केजरीवाल को मना किया था। मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी।अरविंद केजरीवाल ने अन्ना हजारे के साथ मिलकर ही देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी, औक एक बड़ा आंदोलन किया था। अन्ना आंदोलन के बाद ही केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी बनाई थी।
ये भी पढ़ें: Congress New Office: कांग्रेस के नए आफिस का पता होगा 9ए कोटला रोड
केजरीवाल ने किया था सीएम पद छोड़ने का ऐलान
शराब घोटाले के मामले में उन्हें इसी साल मार्च में गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल पिछले 6 महीने से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद रहे। उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि आज से दो दिन बाद वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि वो इस्तीफा इसलिए दे रहे हैं क्योंकि इन्होंने मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा था कि अब वो तभी मुख्यमंत्री पद पर बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी। केजरीवाल ने कहा कि वे लोगों से अपील करना चाहते हैं कि अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो मुझे वोट दें और अगर आपको लगता है मैं दोषी हूं तो मुझे वोट न दें।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)