/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/15/L15rwk59IkWID7N83zQC.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
कालकाजी सीट से भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार बिधूड़ी ने कहा, वे (आतिशी) दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं। बिधूड़ी ने इससे पहले भी आतिशी को लेकर घोर आपत्तिजनक बयान दिया था।
भी पढ़ें: Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
पहले कहा था, आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है
बिधूड़ी ने 05 जनवरी को रोहिणी में हुई भाजपा की परिवर्तन रैली में कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी संग्राम हुआ, लेकिन वह अपनी ‘गंदी’ जुबान से बाज नहीं आ रहे हैं। अब नये ताजा बयान से फिर नई बहस छिड़ गई है। बिधूड़ी ने उसी दिन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर कहा था कि जैसे ओखला व संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। हालांकि फजीहत होने के बाद उन्होंने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली थी।
ये भी पढ़ें: NDA में शामिल होने की अटकलों के बीच Sharad Pawar और Amit Shah के बीच छिड़ी जुबानी जंग
बिधूड़ी विवादित बयानों के लिए चर्चित
उनके सीएम आतिशी पर ताजा बयान ने फिर साबित कर दिया है कि उन्हें अपनी जुबान पर नियंत्रण नहीं है। इससे पहले याद होगा कि संसद में बसपा सांसद कुं. दानिश अली को लेकर उन्होंने घोर आपत्तिजनक बातें बोली थीं। इस तरह आतिशी पर बयान के बाद प्रेस कांफ्रेंस में वे रो पड़ी थीं। आतिशी ने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी से कहना चाहती हूं, मेरे पिता जिंदगी शिक्षक रहे। उन्होंने हजारों गरीब बच्चों को पढ़ायया। अब उनकी उम्र 80 पार हो चुकी है। वे इतनी गंभीर स्थिति में हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि बिधूड़ी बुजुर्गो को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं।
Delhi Election2025: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, कई दिग्गजों को टिकट
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)