Advertisment

Delhi Election: कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, झोंकी पूरी ताकत

कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इससे पहले पांच अलग-अलग सूचियों में कुल 68 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और अब तक एक दर्जन गारंटी की घोषणा करके मतदाताओं को रिझा रही है। 

author-image
Mukesh Pandit
congress

Photograph: (file)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।

कांग्रेस ने दो सीटों को लेकर अपनी पांचवीं सूची जारी कर दी है। इसमें तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सुरेश वाटी चौहान को मैदान में उतारा है। कांग्रेस की यह आखिरी सूची है। पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इससे पहले पांच अलग-अलग सूचियों में कुल 68 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है और अब तक एक दर्जन गारंटी की घोषणा करके मतदाताओं को रिझा रही है। गुरुवार को भी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने और रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का ऐलान किया है।

Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला

राहुल भी आप पर हमलावर

उल्लेखनीय है कि  कांग्रेस पूरी ताकत से दिल्ली के रण में उतरी है। पार्टी नेता सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही भाजपा पर भी लगातार हमले बोल रहे हैं। आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई में दिल्ली के लोगों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस चुनाव में काफी हमलावर हैं। वे पीएम मोदी के साथ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को सीधे निशाने पर ले रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि चुनाव में माहौल को कांग्रेस के पत्र में करने के लिए प्रियंका गांधी भी मैदान में उतरने वाली हैं। राहुल गांधी ने  दिल्ली चुनाव में अपनी पहली रैली में कहा, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक़ मिले। सिर्फ कांग्रेस ही समान भागीदारी और संविधान की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठा रही है। सभी दिल्लीवासी इस फर्क को समझें।

भी पढ़ें: Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार

सवाल है क्या खाता खोल पाएगी कांग्रेस

उल्लेखनीय है कि लगातार पंद्रह वर्ष तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस पिछले दो चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि अधिकांश सीटों पर मुकाबले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबले हैं। लेकिन कांग्रेस ने कई सीटों पर कदावर प्रत्याशियों को उतारकर चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Congress New Office: कांग्रेस के नए आफिस का पता होगा 9ए कोटला रोड

पहली सूची में 21, दूसरी में एक और तीसरी सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की  थी

नई दिल्ली – संदीप दीक्षित
बादली – देवेंद्र यादव
बल्लीमारान – हारुन युसूफ
पटपड़गंज – चौ. अनिल कुमार
मुस्तफाबाद – अली मेहदी
कालका जी – अलका लांबा
सदर – अनिल भारद्वाज
नांगलोई – रोहित चौधरी
कस्तुरबा नगर – अभिषेक दत्त
वजीरपुर – रागिनी नायक
सीलमपुर – अब्दुल रहमान
नरेला – अरुणा कुमारी
बुराड़ी – मंगेश त्यागी
आदर्श नगर – शिवांश सिंघल
सुल्तानपुर माजरा – जयकिशन
शालीमार बाग – प्रवीण जैन
तिलकनगर – पी एस बावा
द्वारका – आदर्श शास्त्री
छतरपुर – राजिंदर तंवर
अंबेडकरनगर – जय प्रकाश
ग्रेटर कैलाश – गर्वित सिंघवी
चांदनी चौक – मुदित अग्रवाल
रिठाला – सुशांत मिश्रा
मंगोलपुरी – हनुमान चौहान
शकूर बस्ती – सतीश लूथरा
त्रिनगर – सतेंद्र शर्मा
मतिया महल – असिम अहमद खान
मोती नगर – राजेंद्र नामधारी
मादीपुर – जे.पी. पंवार
राजौरी गार्डन – धर्मपाल चांडेल
उत्तम नगर – मुकेश शर्मा
मतिआला – रघुविंदर शोकीन
बिजवासन – देवेंद्र सहरावत
दिल्ली कैंट – प्रदीप कुमार उपमन्यु
राजेंद्र नगर – विनीत यादव
जंगपुरा – फरहद सूरी
मालवीय नगर – जितेंद्र कुमार कोचर
मेहराौली – श्रीमती पुष्पा सिंह
देओली – राजेश चौहान
संगम विहार – हर्ष चौधरी
त्रिलोकपुरी – अमरदीप
कोंडली – अक्षय कुमार
लक्ष्मी नगर – सुमित शर्मा
कृष्ण नगर – गुरचरण सिंह राजू
सीमापुरी – राजेश लिलोठिया
बाबरपुर – हाजी मोहम्मद इशराक खान
गोकलपुर – प्रमोद कुमार जयंत
करावल नगर – डॉ. पी.के. मिश्रा


दिल्ली चुनाव 2025
Advertisment
Advertisment