/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/21/RpuiUXQRpik8zQyuiFPt.jpg)
कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करते वीरेंद्र सचदेवा। Photograph: (BJP)
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर श्रीराम कथा का गलत विवरण सुनाकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर श्रीराम दरबार, श्री हनुमान जी और संत शिरोमणी तुलसीदास जी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने श्रीराम कथा का गलत विवरण सुनाकर भगवान श्री सीताराम की मर्यादा को भंग किया है। इस कारण वह क्षमा मांगने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने सांकेतिक उपवास रखने का निर्णय लिया।
'यह बेहद खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल जैसे चुनावी हिंदू राजनेता वोट सभाओं में भगवान के नाम का उल्लेख करते हैं और ज्ञान अभाव में गलत कथा विवरण सुना कर भगवान की मर्यादा एवं हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं' : वीरेंद्र सचदेवा
केजरीवाल चुनावी हिंदू : सचदेवा
भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ भाजपा सांसद योगेन्द्र चांदोलिया, मीडिया प्रमुखप्रवीण शंकर कपूर एवं भाजपा नेता विक्रम मित्तल ने भी श्री राम दरबार के दर्शन कर क्षमा प्रार्थना की। दर्शन के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा की यह खेदपूर्ण है की अरविंद केजरीवाल जैसे चुनावी हिंदू राजनेता वोट सभाओं में भगवान के नाम का उल्लेख करते हैं और ज्ञान अभाव में गलत कथा विवरण सुना कर भगवान की मर्यादा एवं हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। यह वहीं केजरीवाल हैं, जिनकी नानी दादी की मंदिर विरोध कहानी के साथ ही हिंदुओं के मंदिर के स्थान पर अस्पताल बनाने का सुझाव भी हिंदू समाज कभी नहीं भूलेगा।
इसे भी पढ़ें- Delhi Election : हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 'जीत की गारंटी' बनेंगे सीएम योगी? 23 जनवरी से उतरेंगे प्रचार अभियान में
केजरीवाल हिंदू भावना से खिलवाड़ बंद करें
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है की हम हिंदू कभी यह नहीं भूल सकते की 2015 से 2023 के बीच न जाने कितनी बार चुनाव सभाओं में अपनी नानी दादी की कहानी सुना कर बाबरी ढांचा टूटने पर दुख जता कर मंदिर निर्माण का विरोध किया था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा की मैं अरविंद केजरीवाल को चेतावनी देता हूं की वह हम हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बंद करें। विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच इनदिनों जुबानी जंग काफी तेज हो गई है। नेता एक-दूसरे पर काफी तीखे हमले कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Delhi Election: केजरीवाल को स्वाति मालीवाल की चुनौती, मेरे साथ देखें झुग्गियों के हालत