/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/zNh0UfUdU01hbMZYJqZW.jpg)
Alka Lamba Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के एक करोड़, 55 लाख मतदाता बदलाव के लिए उत्साहित हैं, विकास के लिए उत्साहित हैं, उन्हें पता है कि दिल्ली का विकास कौन कर सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता बदलाव और विकास के लिए मतदान करेगी। उन्होंने अपनी उंगली पर लगा लगी स्याही दिखाते हुए दिल्ली के मतदाताओं से बढ चढ़कर मतदान करने की भी अपील की है। कालकाजी सीट से आप की आतिशी और भाजपा के रमेश विधूड़ी उम्मीदवार हैं।
Advertisment
बोलीं- दिल्ली को पीछे होते देखा है
कांग्रेस की फायर ब्रांड नेता मानी जाने वाली अलका लांबा ने मतदान केंद्र से निकलते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे जाते हुए देखा है। हमें समय के साथ आगे बढ़ना चाहिए था लेकिन हम पीछे रह गए। मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के जागरुक मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे और मुद्दों पर मतदान करेंगे।" अब इस बदलाव को होने से कोई नहीं रोक सकता। दिल्ली नगर निगम के स्कूल में नलके पानी पीकर मैं बड़ी हुई हूं, आरओ और बिसलरी को पता नहीं होता था, और अब दिल्ली में पानी का क्या हाल है, यमुना में पानी का क्या हाल, सबको पता है।
Advertisment
इस चुनाव में बदलाव और विकास ही मुद्दा
Advertisment
कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में बदलाव और विकास ही मुद्दा है, लोगों इन दोनों मुद्दों पर वोट करेंगे। शीला दीक्षित की सरकार में दिल्ली साफ सुथरी थी, अब दिल्ली का जो हाल है वो सबके सामने है, किसके कारण ऐसा हुआ है, यह भी सब जानते हैं, इसलिए दिल्ली के मतदाताओं ने बदलाव का मन बना लिया है और वे विकास के लिए बदलाव करके रहेंगे। शीला दीक्षित वाली दिल्ली को दिल्ली वाले याद कर रहे हैं, दिल्ली के मतदाता मुद्दो पर वोट करके और पिछले दस सालों पीछे चली गई दिल्ली को फिर से आगे ले जाने का काम करेंगे।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "मुझे लगता है कि दिल्ली के मतदाता हमसे(उम्मीदवार) अधिक उत्साहित हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि वे बदलाव और विकास जाते हैं... लोगों ने 10 सालों में दिल्ली को 20 साल पीछे… https://t.co/rimkaQKWb6pic.twitter.com/9EcDeNrtiH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
Advertisment