/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/m0FMfUV4o8QhaHh9mWH4.jpg)
Arvind Kejriwal Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। केजरीवाल के माता- पिता व्हील चेयर पर नजर आए। केजरीवाल स्वयं अपनी मां गीता देवी की व्हीलचेयर को पुश करते दिखे और पिता गोबिंद राम को व्हीलचेयर पर अरविंद केजरीवाल का बेटा ले जाता देखा गया। अरंविद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल दोनों के बीच में चल रही थीं।
Delhi Election: राहुल गांधी ने भी मतदान किया, बोले- दिल्ली की खुशहाली के लिए आगे आएं
केजरीवाल ने लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी में मतदान किया
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया। बता दें कि केजरीवाल इस चुनाव में भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, पिछली बार भी वे इसी सीट से विधायक चुने गए थे। इस बार अरविंद केजरीवाल का मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा से है। मतदान से पहले अरविंद केजरीवाल मंदिर पहुंचे थे। रास्ते में मिलने वाले बुजुर्गों से वे गले मिलते भी नजर आए।
Delhi Election 2025 Live: घर से नहीं निकल रहे लोग, 4 घंटे में महज 19.95 प्रतिशत मतदान
बोले- झूठ, नफरत को हराना
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार सुबह कहा था कि आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराना है और विकास व ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें, अपने पड़ोसियों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करें। यह चुनाव आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का मौका है, अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। साथ ही उन्होंने यह कमेंट भी किया कि गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।
Delhi election 2025: 'बुरे कर्म करने वालों को जेल जाना ही पड़ता है', अन्ना हजारे का तंज
पूरे परिवार के साथ ही पहुंचे थे हनुमान मंंदिर
मंगलवार को अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भी पूरे परिवार के साथ नजर आए थे। बजरंग बली को अभिवादन के साथ यह बातें अपने एक्स हैंडल पर लिखीं। उन्होंने कहा कि बजरंंग बली से उन्होंने दिल्ली में गुंडागर्दी के खिलाफ सच्चाई की जीत की कामना की।
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP national convener Arvind Kejriwal, along with his wife Sunita Kejriwal and parents Gobind Ram Kejriwal & Gita Devi, arrives at Lady Irwin Senior Secondary School to cast a vote.
— ANI (@ANI) February 5, 2025
The sitting MLA from New Delhi constituency faces a contest from… pic.twitter.com/5QiqT1XhYR