/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/17/BIjEqDIROCScVh9Z88ko.jpg)
Photograph: (x)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने फिर सियासी दांव चलते हुए छात्रों को आकर्षित करने की कोशिश की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराए में 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि दिल्ली में दोबारा हमारी सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायत और बसों में सफ़र मुफ़्त करेंगे। सरकार डीटीसी की बसों में पहले से ही महिलाओं को मुफ्त यात्री की सुविधा दे रही है।
यह भी पढ़ें-: UP NEWS: जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर भूमाफियाओं ने की लाखों की ठगी
कहा, खर्च को दोनों सरकारें मिलकर करें वहन
दिल्ली चुनाव में सियासी बिसात अब पूरी तरह बिछाई जा चुकी है। चुनाव में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर बढ़त बढ़ाने के लिए नई-नई चालें चल रहे हैं। इस मामले में राजनीतिक के चतुर खिलाड़ी माने जाने वाले अरविंद केजरीवाल ने जाट आरक्षण के जातीय कार्ड के अब अब नया पासा फेंका है। उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर स्कूल-कालेज के छात्रों के लिए मेट्रो के किराए में 50 प्रतिशत की रियायत देने का अनुरोध किया है। क्रवार को पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा कि इस प्रस्ताव को लागू करने में होने वाले नुकसान को केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों को मिलकर वहन करना चाहिए।
दिल्ली में दोबारा हमारी सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायत और बसों में सफ़र मुफ़्त करेंगे। https://t.co/4p54sQ0Nuw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 17, 2025
बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा
आप संयोजक केजरीवाल ने इस मुद्दे लेकर दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस भी की। इसमें आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी शामिल रहे। केजरीवाल ने कहा कि यदि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो स्कूल-कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को उनकी सरकार 50 प्रतिशत की रियायत देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में काफी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं जो गरीब है, जो पैसों कमी की वजह से स्कूल तक नहीं जाते हैं। इसलिए सरकार बनने पर बसों में छात्र-छात्राओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा होगी। उन्होंने कहा पहले ही बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा है। अब सरकार आने पर छात्रों को भी यह छूट मिलेगी।
पूर्वांचलियों को भाजपा ने दिए 5 टिकट
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पूर्वांचिलयों का मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए कहा कि भाजपा पूर्वांचलियों की बातें तो बहुत करती है, लेकिन उनकी सूची देखें तो पांच ही लोगों को टिकट दिया है। इसकी तुलना में आम आदमी पार्टी ने12 लोगों को टिकट दिया है। अरविंद केजरीवाल पूर्वांचलियों को भाजपा तिरस्कार की नजर से देखती है। उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली में उनके उपराज्यपाल हैं, लेकिन सरकार पूर्वांचलियों के लिए किए कामों को ही बता। सवाल किया है कि टीवी चैनल पर भाजपा के प्रवक्ता ने आम के नेता रितु झा को जिस तरह अपमान किया, वह बेहद अफसोस करने वाली है।
यह भी पढ़ें: सालों पुराने आधार कार्ड को Update करने के लिए ये ट्रिक है फायदेमंद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)