/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/16/HwKIRxQwoO1W3cefHO0u.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नई दिल्ली सीट से चुनाव में Delhi Election2025: केजरीवाल के पास नहीं है कार, संउतरे पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना नाकांकन दाखिल किया और उसके साथ एफिडेविट देकर अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया। चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी आय में लगभग पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2022-23 में उनकी आय 1.76 लाख थी, जो 2023.24 में 7.21 लाख हो गई। उनके पास 50 हजार नकद और 1.73 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। उनके पास एक घर है, लेकिन कार नहीं है। केजरीवाल के खिलाफ पांच आपराधिक मामले भी दर्ज है।भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पास कुल 92.62 करोड़ की संपत्ति है।
Assembly Elections: राहुल ने पीएम मोदी और केजरीवाल पर बोला सीधा हमला
केजरीवाल पर हैं पांच मामले दर्ज
नामांकन के साथ प्रत्याशियों ने अपने हलफनामे दाखिल किए। केजरीवाल ने की संपत्ति बढ़ी है, लेकिन उनके पास कार नहीं है। पांच गुना उनकी आय बढ़ी और उनके खिलाफ पांच मामले दर्ज है। इसमें शराब नीति मामले में दर्ज एफआइआर है। शराब नीति घोटाला मामले में वे जेल जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। हालांकि इस बीच ईडी ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चुनाव से पहले उनके लिए यह मुश्किलें बढ़ाने वाली खबर है। उनके पास 1.73 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है।
भी पढ़ें: Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
प्रवेश वर्मा के पास 92.62 करोड़ की संपत्ति
भाजपा के नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा द्वारा दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास कुल 92.62 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास 2.20 लाख रुपये की नकदी है, 8.25 लाख रुपये के आभूषण पत्नी केनाम 45.75 लाख रुपये के आभूषण और 77.89 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। प्रवेश वर्मा के पास तीन मकान और तीन कारें हैं। प्रवेश वर्मा दो बार लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं। इस चुनाव में उनके खिलाफ चुनाव आयोग की शिकायत पर महिलाओं को जूते बांटे जाने के मामले में मामला पंजीकृत कराया गया है।
ये भी पढ़ें: Congress New Office: कांग्रेस के नए आफिस का पता होगा 9ए कोटला रोड
सतेंद्र जैन हैं 30 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक
पूर्वमंत्री एवं शकूरबस्ती विधानसभी सीट से उम्मीदवार सतेंद्र जैन के पास कार नहीं है, परंतु वित्तीय वर्ष सतेंद्र जैन की आय 1,73,450 करोड़ से बढ़कर वर्ष 20223.24 में बढ़कर 3,11,410 करोड़ हो गई। उनके पास 30 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। इसमें उनके पास 100 ग्राम सोना है। उनके पास अचल संपत्ति में चार करोड़ रुपये से अधिक की जमीन है, जिसमें पल्ला गांव में कृषि योग्य जमीन, प्रीतम पुरा में मकान और मेरठ का प्लाट शामिल हैं।
235 उम्मीदवार कर चुके हैं नामांकन
विधानसभा चुनाव के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अलावा बुधवार को आप के मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, सतीश उपाध्याय, राजकुमार भाटिया, बिजेंद्र गुप्ता, राजकुमार आनंद, कैलाश गहलोत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जबकि कालकाजी की हाईप्रोफाइल सीट से मुख्यमंत्री आतिशी, रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा पर्चे भर चुकी है। अब तक 235 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)