/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/XgMKFSQi3cGXHLoIddB8.jpg)
Manish Shishodia Photograph: (Google)
नई दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क।
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे मनीष शिशौदिया मतदान के दिन कालकाजी मंदिर पहुंचे और दिल्ली की खुशहाली, शांति और समृद्धि के लिए कालका माई के चरणों में शीष नवाया। उन्होंने इस मौके पर कहा है कि जनता के हक की नीतियों ने हर घर में रोशनी की, फ्री बिजली-पानी से राहत दी, बच्चों को बेहतर स्कूल, मरीजों को बेहतरीन इलाज और शिक्षा क्रांति से लाखों भविष्य को नई उड़ान दी। यही सेवा का संकल्प है, यही मेरी राजनीति का धर्म। माई की कृपा बनी रहे, शिक्षा क्रांति और जनसेवा का यह कारवां रुके नहीं!
Delhi Election: अरविंद केजरीवाल बोले- गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी
मनीष शिशोदिया बोले- मतदान अवश्य करें
सीएम क्षेत्र में जाकर दिया डबल संदेश
दिल्ली की खुशहाली, शांति और समृद्धि के लिए कालका माई के चरणों में शीश नवाया।
— Manish Sisodia (@msisodia) February 5, 2025
जनता के हक़ की नीतियों ने हर घर में रोशनी की, फ्री बिजली-पानी से राहत दी, बच्चों को बेहतर स्कूल, मरीजों को बेहतरीन इलाज और शिक्षा क्रांति से लाखों भविष्य को नई उड़ान दी। यही सेवा का संकल्प है, यही मेरी… pic.twitter.com/4aUTLsXF8N