/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/WDd8o1OujZ8GCbfjeUD9.jpg)
Arvind Kejriwal Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया, "प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है।
Advertisment
केजरीवाल बोले- नफरत को हराना है
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। आज फिर दिल्ली वालों की परीक्षा का दिन है। दिल्ली वाले काम को वोट देंगे, वो ऐसे लोगों को वोट देंगे जो दिल्ली को नफरत की आग में न झोंके, मिल जुलकर प्यार से रहने वालों के लिए दिल्ली में कौन बेहतर कर सकता है, दिल्ली का मतदाता इस बात पर विचार करते हुए ईवीएम का बटन दबाएंगे। दिल्ली नफरत फैलाने वालों को माकूल जवाब देगी, ऐसी मुझे उम्मीद है।
Advertisment
खुद भी वोट करें और को भी प्रेरित करें
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी। उन्होंने कहा है कि आज वोट का दिन है। आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।
Advertisment
बोले- सब इंसान बराबर हैं
सब इंसान बराबर हैं, चाहे वो किसी धर्म या जाति के हों। हमें ऐसा भारत बनाना है जहाँ सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफ़रत और बैर हो। हम सबको मिलकर दिल्ली को ऐसी सरकार देनी है जो सब धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलने वाली हो, आपस में बैर न कराती हो। ध्यान रखें यह दिल्ली के भविष्य का सवाल है।
प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ़ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 5, 2025
आज हमें झूठ, नफ़रत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद…
Advertisment