/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/23/pwELuJT7Po8CY4MUhXfh.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी से स्वाति मालीवाल की नाराजगी जगजाहिर है। मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसके बाद से वे लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रही हैं। अब ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्वाति मालीवाल आप से इस्तीफा क्यों नहीं दे रही हैं? अब इसे लेकर उन्होंने खुद खुलासा किया है।
क्यों इस्तीफा नहीं दे रही स्वाती मालीवाल?
स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं। वे आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुखर होकर बयान बाजी कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्हें कुर्सी का मोह नहीं है। उनका कहना है कि वो हमेशा से जमीनी कार्यकर्ता रही हैं और रहेंगी। स्वाति मालीवाल ने कहा कि वो आज जो भी हैं, अपनी मेहनत से बनी हैं, इसलिए इस्तीफा नहीं देंगी।
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी पर निशाना साधते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक नेता को काम करने के लिए जमीन पर जाना पड़ता है, लेकिन केजरीवाल और आतिशी सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। एक मीडिया हाउस में इंटरव्यू के दौरान स्वाति मालीवाल ने ये बयान दिया। स्वाति मालीवाल पर भाजपा के एजेंट होने के आरोप लगते रहे हैं। इन आरोपों पर जवाब देते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि जो इनसे सवाल पूछता है, उसे ये बीजेपी का एजेंट कह देते हैं।
दिल्ली में गरमाई सियासत
विधानसभा चुनाव के चलते दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। चुनावी समर के बीच नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला जारी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। सभी सियासी दल पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। अब देखना होगा कि दिल्ली की सत्ता इस बार किसे मिलेगी।