/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/272-indians-returned-to-the-country-under-operation-sindhu-2025-06-26-12-26-01.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से एक और विशेष विमान 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिकों के साथ 26 जून को भारतीय समयानुसार 12:01 बजे मशहद से नई दिल्ली उतरी।विदेश मंत्रालय ने गुरुवार,26 जून को इसकी जानकारी दी। इस नए जत्थे के साथ अब तक ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से वापस लाए गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या 3,426 तक पहुंच गई है।
#OperationSindhu update
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 26, 2025
272 Indian and 3 Nepalese nationals were evacuated from Iran on a special flight that arrived in New Delhi from Mashhad at 00:01 hrs on 26th June.
3426 Indian nationals have been brought home from Iran as part of #OperationSindhupic.twitter.com/Duli9A08sR
ऑपरेशन सिंधु अपडेट
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, "ऑपरेशन सिंधुअपडेट- 26 जून को 00:01 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से 272 भारतीय और 3 नेपाली नागरिकों को ईरान से निकाला गया। ऑपरेशन सिंधु के तहत 3426 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया गया है।" विमान में सवार नेपाली नागरिकों ने चल रहे ऑपरेशन सिंधु के तहत संघर्ष प्रभावित ईरान से उन्हें निकालने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया। बता दें, इससे पहले बुधवार,25 जून को 296 भारतीय नागरिकों और चार नेपाली नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान भी नई दिल्ली में सुरक्षित उतरा था। इससे नवीनतम आगमन से पहले निकाले गए लोगों की कुल संख्या 3,154 हो गई।
#WATCH ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से एक विशेष फ्लाइट 272 भारतीय और तीन नेपाली नागरिकों को लेकर कल देर रात दिल्ली पहुंची।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2025
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से अब तक कुल 3,426 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया गया है। pic.twitter.com/NXze2lsyGj
12 दिनों के बाद कैसे हैं हालात
ईरान -इजराइल के बीच 12 दिन चले संघर्ष के बाद अब हालात थोड़े बेहतर नजर आ रहे हैं। सीजफायर के ऐलान के बाद से शांति का माहौल है। लेकिन ईरान और इजराइल में बचे भारतीयों में डर का माहौल अभी भी कायम है। भारत सरकार के ऑपरेशन सिंधू के जरिए हर रोज हजारों भारतीयों को वापस भारत लाया जा रहा है। इन 12 दिनों में दोनों ही देशों का खूब नुकसान भी हुआ। ईरान के जहां टॉप मिलिट्री कमांडर्स मारे गए वहीं तीन परमाणू ठिकाने भी तबाह हो गए। हजारों लोगों की जान चली गई। इस पूरे यु्द्ध के बाद बाद ईरान के लोगों में काफी नाराजगी है। ईरान का काफी नुकसान हुआ जिसके बाद से लोगों में शासन के प्रति असंतोष का भाव है।
operation sindhu | israel iran war
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us