/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/9KtqwSUZbZBT55KtMSCK.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:बाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में भागवत कथा कर रहे हैं, लेकिन भारत में घट रही घटनाओं पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है। हाल ही में इंदौर में हुएराजा रघवंशी मर्डर केस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में इन दिनों महिलाओं का खौफ चल रहा है। पहले 'नीले ड्रम वाली देवी' यानी मुस्कान और अब इंदौर की सोनम ने जिस तरह से अपने पति की हत्या की वह वाकई डराने वाला है। हम जैसे अविवाहित पुरुष अब सच में डरने लगे हैं।
ऐसा लग रहा शादी न करना ही अच्छा
उन्होंने आगे कहा कि पहले हम सोचते थे कि अरेंज मैरिज ठीक है लेकिन अब लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज टेंशन दोनों में है। ऐसा लग रहा है कि अब तो शादी न करना ही अच्छा है। धीरेंद्र शास्त्रीका यह बयान ऐसे समय आया है जब इंदौर में राजा रघवंशी की हत्या की गुत्थी खुलने के बाद देशभर में इस केस को लेकर बहस छिड़ी हुई है। हत्या के मामले में आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज ने जुर्म कबूल कर लिया है, जिसने समाज में रिश्तों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
Advertisment
बाबा बाघेश्वर धाम के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कई लोग उनके बयान से सहमति जता रहे हैं, तो कुछ इसे समाज में डर और अविश्वास फैलाने वाला भी कह रहे हैं। फिलहाल धीरेंद्र शास्त्री कथा प्रवास पर हैं, लेकिन भारत में उनके इस बयान की गूंज साफ सुनाई दे रही है। उनका यह वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। raja raghuvanshi murder case
Advertisment