/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/civil-aviation-ministerram-mohan-naidu-2025-07-20-18-16-50.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Air Indai Plane Crash: नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने रविवार को कहा कि अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया दुर्घटना पर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करना जरूरी है। उन्होंने पश्चिमी मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे अटकलें लगाने से बचें और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की पेशेवर जांच की सराहना करें। मंत्री ने कहा- पश्चिमी मीडिया हाउस बिना तथ्यात्मक जानकारी के गलत रिपोर्टिंग न करें। मुझे AAIB की जांच पर पूरा भरोसा है।"
Advertisment/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
ब्लैक बॉक्स डेटा डिकोडिंग में बड़ी उपलब्धि
Ahmedabad plane crash: राम मोहन नायडू ने कहा कि देश में ही ब्लैक बॉक्स डेटा डिकोड करने की क्षमता हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इससे पहले हर विमान हादसे में ब्लैक बॉक्स डेटा विदेश भेजना पड़ता था, लेकिन इस बार AAIB ने भारत में ही सफलतापूर्वक डेटा डिकोड कर लिया है।मंत्री ने कहा, "अंतिम रिपोर्ट आने से पहले किसी भी तरह की टिप्पणी करना अनुचित है। सरकार पूरी तरह सतर्क है और विमानन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठाएगी।"
विवादित दावों को खारिज किया
Advertisment
हाल ही में AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया था कि टेकऑफ के तुरंत बाद विमान का ईंधन बटन रन से कटऑफ हो गया था, जिसके कारण इंजन तक ईंधन पहुंचना बंद हो गया। हालांकि, AAIB ने अमेरिकी मीडिया हाउस वर्ल्ड स्ट्रीट जर्नल के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
ahmedabad plane crash air india | air india ahmedabad crash | air india crash ahmedabad
Advertisment