Advertisment

Air India Flight मुंबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान कई घंटे हवा में रहा, दूसरे प्रयास में दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा

एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई- 2910 वाला विमान पहले प्रयास में इसलिए नहीं उतर पाया क्योंकि जब यह उतरने जा रहा था तो उसी दौरान यह तकनीकी या ऑपरेशनल मानकों के अनुसार नियंत्रित स्थिति में नहीं था। 

author-image
Mukesh Pandit
Photo

फाइल फोटो

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।मुंबई से आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान सोमवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाई। हालांकि दूसरे प्रयास में यह सुरक्षित रूप से उतर गयी। सूत्रों में से एक ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई- 2910 वाला विमान पहले प्रयास में इसलिए नहीं उतर पाया क्योंकि जब यह उतरने जा रहा था तो उसी दौरान यह तकनीकी या ऑपरेशनल मानकों के अनुसार नियंत्रित स्थिति में नहीं था। विमानों में लगातार तकनीकी दिक्कतें आना विमानन सेवा के लिए अच्छा संकेत नहीं है। 

विमान को ‘गो-अराउंड’ करना पड़ा

विमान में सवार एक यात्री ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, विमान उतरने ही वाला था, लेकिन इसने फिर से उड़ान भर ली और हवा में वापस जाने लगा। पायलट ने घोषणा की कि विमान के उतरने संबंधी कुछ जरूरी मानक पूरे नहीं हो पाए, इसलिए विमान को ‘गो-अराउंड’ करना पड़ रहा है। गो-अराउंड’ के बाद विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में पुनः उतरा। गो-अराउंड का मतलब होता है कि जब कोई विमान उतरने के लिए रनवे पर आता है लेकिन किसी वजह से सुरक्षित तरीके से उतर नहीं पाता है तो विमान चालक फिर से उड़ान भरकर वापस हवा में चले जाते हैं। इसके बाद वे उतरने का नया प्रयास करते हैं। 

एयर इंडिया ने दी सफाई

एयर इंडिया ने कहा कि उड़ान एआई 2910 दिल्ली हवाईअड्डे पर उतर नहीं पाई थी और मानक प्रक्रिया के अनुसार इसने सामान्य ‘गो-अराउंड’ किया। विमानन कंपनी ने कहा, विमान अपने दूसरे प्रयास में सुरक्षित रूप से उतर गया तथा सभी यात्री और चालक दल के सदस्य उतर गए।’’ विमान में सवार हुए यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका। विमानों से संबंधित वेबसाइट फ्लाइटरडार24 पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह उड़ान ए320-नियो विमान से संचालित की गई थी।   Air India flight news | Air India | air india news 

air india news Air India Air India flight news
Advertisment
Advertisment