/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/09/befunky-collage-80-2025-08-09-16-57-45.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव से मुलाकात कर भारत-रूस के बीच सैन्य-तकनीकी सहयोग और रणनीतिक क्षेत्रों में संयुक्त परियोजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। यह बैठक शुक्रवार को हुई, जिसकी जानकारी भारत स्थित रूसी दूतावास ने दी।
इन महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
दूतावास के अनुसार बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने असैन्य विमान निर्माण, धातु उद्योग और रासायनिक उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संयुक्त सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। डोभालकी यह यात्रा भारत-रूस रक्षा और ऊर्जा सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इससे पहले, डोभाल ने गुरुवार को क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी भेंट की थी। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली की ओर से रूस के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई, भले ही बाहरी दबाव क्यों न हो।
पुतिन को दिया भारत आने का निमंत्रण
डोभाल की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने पर प्रतिक्रिया स्वरूप भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है, जिससे कुल आयात शुल्क 50 प्रतिशत तक पहुँच गया है। सूत्रों के अनुसार, डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपति पुतिन को वर्ष के अंत में भारत आने का औपचारिक निमंत्रण भी सौंपा, जिसे पुतिन ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।