/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/a9l7h2opSmzWNwkP8fcQ.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।
current weather conditions | delhi ncr weather forecast | imd weather forecast today | india weather forecast उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले तीन दिन तक पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही गर्मी से राहत के आसार हैं। उत्तराखंड में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को को झौंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है और तेल हवाएं चल सकती हैं। उत्तराखंड के अलावा दिल्ली- एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज के बारिश की चेतावनी है।
आज और कल का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को तेज हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 20 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि 19 अप्रैल को भी आसमान में आंशिक बादल रहेंगे और गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही धूल भरी आंधी चलने की आशंका है, जिसकी गति 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
सप्ताहभर का मौसम
दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी। शनिवार को हल्की बारिश की भी संभावना है। रविवार को मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी बढ़ेगी।सोमवार से गुरुवार तक तेज धूप के साथ सूरज चमकेगा, जिससे तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच सकता है।
यूपी के करीब 45 जिलों के लिए आया अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब 45 जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम में इस बदलाव से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे तत्काल गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। गुरुवार को प्रदेश के तराई और पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया और बरेली सहित कई जिलों में बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी खबरें आईं। इस दौरान अयोध्या और बाराबंकी में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए।
ईरान से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ईरान से चले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के दोनों संभागों में 20 अप्रैल तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। इस मौसमी परिवर्तन के चलते 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से अस्थायी राहत मिलेगी।
इन जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का खतरा
मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं।
imd weather forecast today
current weather conditions
india weather forecast
delhi ncr weather forecast
Advertisment