Advertisment

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की warning, रेलवे से जुड़ा फर्जी वीडियो शेयर किया तो 'खैर' नहीं

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया, उन्होंने स्टेशन की सफाई, होल्डिंग एरिया और सुविधाओं का जायजा लिया

author-image
Ranjana Sharma
Big decision of the cabinet

Photograph: (Google)

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की सफाई, होल्डिंग एरिया और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और यात्रियों से सीधे फीडबैक लिया।

फर्जी वीडियो फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़े फर्जी वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसे वीडियो साझा न करें, क्योंकि इससे यात्रियों में भ्रम और अफरा-तफरी फैलती है। रेल मंत्रालय के अनुसार त्योहारों के समय भारी भीड़ के बावजूद यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा, यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यात्रियों से सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर बातचीत की

निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सतीश कुमार, उत्तरी रेलवे के महानिरीक्षक अशोक कुमार वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। इसके पहले शनिवार को रेल मंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए निर्मित होल्डिंग एरिया का भी निरीक्षण किया और यात्रियों से सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर बातचीत की थी।

त्योहारों पर ट्रेनों में भारी भीड़

बता दें कि दीपावली और छठ पर्व के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर देखी जा रही है। इसी तरह शनिवार शाम गुजरात के सूरत में उधना रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की लंबी लाइनें लगीं, जो ट्रेन पकड़ने के लिए 2 किलोमीटर तक फैली हुई थीं।

Advertisment
Advertisment
Advertisment