/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/shubhanshu-shukla-axiom-4-mission-2025-07-14-13-59-19.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से Axiom-4 मिशन के तहत दोपहर करीब 4:30 बजे पृथ्वी की ओर रवाना होंगे। यह मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। दरअसल इस मिशन में पहली बार अंतरिक्ष में पूरी तरह स्वदेशी जैव-प्रौद्योगिकी प्रयोग किए गए हैं। केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया- "आज करीब 4:30 बजे शुभांशु और उनकी टीम अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने जो जीवन विज्ञान और पौधों से जुड़े प्रयोग किए हैं, उसके लिए किट हमारे जैव प्रौद्योगिकी विभाग और संस्थानों जैसे IISc बेंगलुरु और IIT द्वारा तैयार किए गए थे।"
पहली बार अंतरिक्ष में स्वदेशी प्रयोग हुए
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने आगे कहा- यह पहली बार है जब किसी भारतीय द्वारा पूरी तरह स्वदेशी प्रयोग, स्वदेशी किट, स्वदेशी वैज्ञानिक और भारतीय नेतृत्व में अंतरिक्ष में किए गए हैं, जिनसे न केवल भारत को बल्कि पूरी दुनिया को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा- शुभांशु शुक्ला द्वारा किए गए प्रयोगों में बायोलॉजिकल रिसर्च, माइक्रोग्रैविटी में प्लांटेशन और जीवन विज्ञान से जुड़े अनोखे प्रयोग शामिल हैं। मंत्री के अनुसार, ये ऐसे प्रयोग हैं जिनकी कल्पना भी अब तक नहीं की गई थी, और यह पूरी तरह भारत की पहल पर संभव हुआ है। एक्सिओम-4 मिशन के अंतर्गत शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और अंतरिक्ष यात्री ISS गए थे। इन सभी का 14 दिन का यह टूर पूरा हो गया है। इस दौरान इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कई तरह के रिसर्च किए हैं।
#WATCH | The Axiom-4 mission, featuring Group Captain Shubhanshu Shukla, is set to undock from the International Space Station today, July 14th.
— ANI (@ANI) July 14, 2025
Union Minister Jitendra Singh says, "Today at around 4:30 PM, they will be undocked. The most important thing is that the experiments… pic.twitter.com/p9xZ8IgDSO
कैलिफोर्निया तट पर कल होगी लैंडिंग
axiom 4 mission | axiom 4 mission live | axiom 4 mission updates | Axiom mission astronaut India