Advertisment

भारत-पाकिस्तान सीमा पर आज से Beating Retreat समारोह, पहलगाम हमले के बाद हुआ था बंद

भारत और पाकिस्तान के बीच 10 दिन के युद्धविराम के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) मंगलवार शाम को पंजाब के अटारी-वाघा, हुसैनीवाला और फाजिल्का सीमाओं पर छोटे स्तर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू करेगा।

author-image
Jyoti Yadav
Beating Retreat ceremony
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चंडीगढ़,आईएएनएस। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 दिन के युद्धविराम के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) मंगलवार शाम को पंजाब के अटारी-वाघा, हुसैनीवाला और फाजिल्का सीमाओं पर छोटे स्तर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह फिर से शुरू करेगा। यह समारोह दोनों देशों के बीच 12 दिन के सैन्य संघर्ष के बाद आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि पाकिस्तान की तरफ के सशस्त्र कर्मियों के साथ हाथ मिलाना या सीमा द्वार खोलना संभव नहीं होगा। हालांकि, दर्शकों को समारोह देखने की अनुमति होगी। यह समारोह शाम 6 बजे अमृतसर के पास अटारी सीमा, फिरोजपुर में हुसैनीवाला सीमा और फाजिल्का की सादकी सीमा पर होगा।

Advertisment

राष्ट्रीय झंडे उतारने की प्रक्रिया शामिल

बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट फ्रंट ने लोगों से सादकी में शाम 5:30 बजे तक पहुंचने और बड़ी संख्या में समारोह का आनंद लेने की अपील की है। सामान्य दिनों में सैकड़ों दर्शक इस समारोह को देखने आते हैं, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल होते हैं। बीटिंग रिट्रीट अमृतसर के पास दोनों देशों की सीमा पर 1959 से होने वाला एक अनूठा और उत्साहपूर्ण सैन्य समारोह है, जिसमें राष्ट्रीय झंडे उतारने की प्रक्रिया शामिल होती है।

इतना ही नहीं, दोनों देशों के सीमा रक्षक आमतौर पर दीवाली, ईद, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसरों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं। अटारी-वाघा जॉइंट चेक पोस्ट अमृतसर से लगभग 30 किमी और पाकिस्तान के लाहौर से 22 किमी दूर है, जहां करीब 25,000 दर्शक बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखने आते हैं। 

Advertisment

कोविड-19 महामारी के कारण भी हुआ था बंद

मार्च 2020 के पहले सप्ताह में कोविड-19महामारी के कारण इसे दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था। 2019 में जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं के कारण भारत ने इस परंपरा को छोड़ने का फैसला किया था। सितंबर 2016 में भारतीय सेना द्वारा सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाइयां नहीं दी थीं।

India Pakistan border | india pakistan

India Pakistan border india pakistan
Advertisment
Advertisment