Advertisment

Indigo flight पर मधुमक्खियों का हमला, सूरत एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर खड़े इंडिगो विमान पर सोमवार शाम मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। इसके बाद पूरा स्टाफ मधुमक्खियों को भगाने में जुट गया।

author-image
Pratiksha Parashar
indigo flight madhumakkhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्कगुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम हैरान करने वाली घटना सामने आई। एयरपोर्ट पर खड़े इंडिगो विमान पर मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया। इंडिगो की फ्लाइट E-7267 टेक ऑफ करने वाली थी, इससे पहले मधुमक्खियों के झुंड फ्लाइट के लगेट गेट पर बैठ गईं। मधुमक्खियों की वजह से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों को भगाने के लिए तमाम तरीके आजमाए गए, तब जाकर फ्लाइट उड़ान भर सकी। 

कैसे भागीं मधुमक्खियां? 

गुजरात के सूरत एयरपोर्ट से शाम चार बजकर बीस मिनट पर फ्लाइट E-7267 जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी, इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने फ्लाइट पर धावा बोल दिया।  विमान के लगेज गेट पर मधुमक्खियां चढ़कर बैठ गईं, जिससे हड़कंप मच गया। मधुमक्खियों को भगाने के लिए पहले धुआं किया गया, लेकिन इससे वे टस से मस न हुईं। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड से विमान के लगेज गेट पर पानी की बौछार की गई। पानी से मधुमक्खियों का झुंड विमान से हट पाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मधुमक्खियां भागीं और यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद करीब 5.26 बजे विमान ने उड़ान भरी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

फ्लाइट्स पर संकट

गौरतलब है कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश में उड़ानों पर संकट मंडराया हुआ है। दरअसल, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद कई विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिसकी वजह से उन फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। वहीं कई विमानों को तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल किया गया। ऐसी खबरें लगातार सामने आ रहीं हैं। इस बीच अब फ्लाइट पर मधुमक्खियों के हमले की खबर सामने आई है, जो हैरान करने वाली है। आपको बता दें कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 241 यात्रियों (क्रू मेंबर्स और यात्रियों) समेत 270 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। एयर इंडिया का विमान एक मेडिकल कॉलेज के मेस पर गिरा था, जिसकी चपेट में बिल्डिंग में मौजूद ट्रेनी डॉक्टर्स और आसपास मौजूद लोग आ गए थे।  indigo airlines | trending news | Viral Video

Viral Video trending news indigo airlines
Advertisment
Advertisment