/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/11/xxuLv7XQzdZ3VVo3DWce.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा बयान देते हुए कहा कि “भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है। पाकिस्तान ने पहलगाम में आतंकवादियों को भेजा, जिन्होंने निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछकर मारा। हमारी सरकार और जवानों ने करारा जवाब दिया है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है और वह एक अविश्वसनीय देश है।
Advertisment
सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति सामान्य
पठानकोट, राजौरी, फिरोजपुर, अखनूर, जम्मू और पुंछ में रात के दौरान किसी भी तरह की गोलीबारी, गोलाबारी या ड्रोन गतिविधि की सूचना नहीं मिली।अमृतसर DC ने सुबह 5.24 बजे जारी बयान में कहा कि रेड अलर्ट अभी भी जारी है, लेकिन बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सायरन बजने पर घर के अंदर रहने और खिड़कियों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
सिख समुदाय की प्रतिक्रिया
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार को खारिज करते हुए कहा कि “पाकिस्तान सिखों का हितैषी होने का नाटक कर रहा है, जबकि वहां सिखों की संख्या 20 लाख से घटकर सिर्फ 8000 रह गई है। उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता है।”
भारत का कड़ा रुख
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं और नियंत्रण रेखा या अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी उल्लंघन का सख्ती से जवाब दिया जाएगा।
india pakistan | breaking news india pakistan | India Pakistan border | India Pakistan conflict | India Pakistan Latest News | India Pakistan News | india pakistan news update | india pakistan latest tension | India Pakistan Tension | India Pakistan Tensions
India Pakistan Tension
india pakistan latest tension
breaking news india pakistan
India Pakistan conflict
India Pakistan Tensions
India Pakistan border
India Pakistan News
India Pakistan Latest News
india pakistan news update
india pakistan
Advertisment