Advertisment

CBI करेगी लापता केरलवासी मामले की जांच, 2023 में गायब हुआ था युवक

सीबीआई ने केरल के 23 वर्षीय युवक जमशीर के लापता होने के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। जमशीर 2022 में रोजगार के लिए यूएई गया था और अप्रैल 2023 से लापता है। परिवार को एक संदिग्ध व्हाट्सऐप संदेश मिला था जिसमें दावा किया गया था।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
CBI
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क | केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने केरल के रहने वाले 23 वर्षीय युवक जमशीर के रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अधिकारियों ने बताया कि यह मामला 2023 से लंबित था और केरल उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सीबीआई ने इसमें प्राथमिकी दर्ज की है।

Advertisment

रोजगार की तलाश में यूएई गया था

बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री प्राप्त जमशीर 13 नवंबर 2022 को रोजगार की तलाश में यूएई गया था। याचिका में कहा गया है कि वह 29 मार्च 2023 तक परिवार के संपर्क में था, लेकिन 4 अप्रैल 2023 के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद हो गया और उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। इसके दो दिन बाद जमशीर के बड़े भाई को उसके नंबर से एक व्हाट्सऐप संदेश मिला, जिसमें मलयालम भाषा में यह दावा किया गया कि जमशीर को नेपाल हवाई अड्डे पर 1.5 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है और कुछ दिनों में उसकी जमानत हो जाएगी। 

जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की

Advertisment

परिवार ने यूएई इमिग्रेशन विभाग से पता लगाया कि जमशीर 22 मार्च 2023 को यूएई से रवाना होकर 23 मार्च को हैदराबाद पहुंचा था। इसके बावजूद, केरल पुलिस द्वारा जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं होने पर जमशीर के पिता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि परिवार को युवक की अवैध हिरासत और किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका है। उन्होंने नेपाल में अधिकारियों से संपर्क करने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सच्चाई सामने लाने का प्रयास

सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि मोबाइल टावर डेटा के अनुसार जमशीर की आखिरी लोकेशन कोलकाता के हावड़ा इलाके में पाई गई थी। साथ ही, केरल पुलिस की सीमित क्षेत्राधिकार की ओर भी ध्यान दिलाया गया। दोनों पक्षों की दलीलों पर गौर करने के बाद उच्च न्यायालय ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया। अब सीबीआई विभिन्न राज्यों और देशों में जांच कर युवक के लापता होने की सच्चाई सामने लाने का प्रयास करेगी।

CBI
Advertisment
Advertisment