/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/25/2DeCwuSJoAAq1JwgqbQs.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क।देश के कई हिस्सों में बढ़ती गर्मी और हीटवेव को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को हीट स्ट्रोक से निपटने की पूर्ण तैयारियां करने और अग्निशमन सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे जनस्वास्थ्य और सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
Advertisment
वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और गर्भवती महिलाएं सबसे अधिक संवेदनशील
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने सभी राज्यों से कहा है कि इस मौसम में वरिष्ठ नागरिक, छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान की आवश्यकता है।बिना श्रम किए भी ये वर्ग गर्मी की चपेट में आ सकते हैं, क्योंकि उनका शरीर अत्यधिक तापमान सहने में सक्षम नहीं होता।
स्कूल, मजदूर और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए भी सतर्कता जरूरी
Advertisment
राज्यों को सुझाव दिया गया है किकक्षा 1 से 8 तक स्कूलों के समय में बदलाव पर विचार करें, ताकि दोपहर की धूप से बचाव हो सके। मजदूर, सुरक्षा गार्ड और फुटपाथ पर कार्यरत लोग जिन्हें धूप में काम करना पड़ता है, उनके लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएं। स्थानीय प्रशासन अलर्ट जारी करें और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है किहर अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड और ORS कॉर्नर होना अनिवार्य किया जाए।इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) के माध्यम से भीषण गर्मी से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी की जाए।संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए स्वच्छ पेयजल और प्राथमिक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मौसम विभाग का अलर्ट: देश के 12 राज्यों में लू की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने देश के 12 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी दी है। इसके साथ ही अत्यधिक गर्मी की आशंका के चलतेराजस्थान के 2 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकिमध्य प्रदेश के 21 जिलों में हीटवेव की आशंका जाहिर की गई है।छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात में भी लू का अलर्ट जारी किया गया है जबकिअरुणाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है।
Advertisment
उत्तर प्रदेश में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 44 जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में लू का असर पहले से ही दिखने लगा है।लखनऊ, वाराणसी, झांसी, आगरा, कानपुर सहित कई शहरों में तापमान 40-42 डिग्री तक पहुंच चुका है।मौसम विभाग ने 44 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।25 और 26 अप्रैल को भीषण गर्मी और लू का कहर बना रहेगा।दिन में तेज धूप और रात में उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जून-जुलाई में हालात और बिगड़ सकते हैं।
weather | current weather conditions | today weather | weather change | weather alerts
Advertisment