Advertisment

आज विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे Modi, क्या है पूरा कार्यक्रम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 46,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

author-image
Dhiraj Dhillon
WORLD HIGHEST RAIL BRIDGE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आज का दिन Jammu Kashmir और देश दोनों के लिए ऐतिहासिक है। जम्मू-कश्मीर में आज इतिहास रचने जा रहा है। Prime Minister Narendra Modi विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह कदम न केवल कश्मीर को रेलमार्ग से कन्याकुमारी तक जोड़ेगा, बल्कि जम्मू-कश्मीर के आर्थिक और पर्यटन विकास को नई ऊंचाई देगा।

PM MODI

चिनाब पुल: इंजीनियरिंग का चमत्कार

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने 359 मीटर ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे। यह विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है और इसे उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना के तहत बनाया गया है।

Advertisment

क्या है पीएम मोदी का शेड्यूल?

सुबह 11 बजे: चिनाब ब्रिज का निरीक्षण और लोकार्पण
अंजी खड्ड ब्रिज: भारत का पहला केबल स्टेड रेलवे पुल का अवलोकन
दोपहर 12 बजे: कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
कटरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा और छात्रों से संवाद

46,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

Advertisment
पीएम मोदी 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसमें USBRL परियोजना, कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन और अंजी ब्रिज जैसी बड़ी योजनाएं शामिल हैं।

वंदे भारत से कटरा से श्रीनगर तक सीधी ट्रेन सेवा

रेलवे ने कटरा-श्रीनगर के बीच दो जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की है। ट्रेन 190 किमी की दूरी महज 3 घंटे 5 मिनट में तय करेगी।

Advertisment
चेयरकार किराया: ₹715
एग्जीक्यूटिव क्लास किराया: ₹1320
वापसी किराया: ₹880 (सीसी), ₹1515 (ईसी)

पीएम की यात्रा पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था

पिछले आतंकी हमलों को ध्यान में रखते हुए, बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। सीमाओं से लेकर आयोजनों तक ड्रोन व हाईटेक उपकरणों से निगरानी हो रही है।

पीएम मोदी ने कहा - जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “6 जून जम्मू-कश्मीर के भाई-बहनों के लिए एक विशेष दिन है। चिनाब ब्रिज, अंजी पुल और वंदे भारत ट्रेन सिर्फ परियोजनाएं नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत हैं। चिनाब ब्रिज, अंजी पुल और USBRL जैसी परियोजनाएं क्षेत्र में विकास, रोजगार और पर्यटन को नया आयाम देंगी।”

उमर अब्दुल्ला बोले - प्रदेश में विकास की नई किरण

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “कटरा-श्रीनगर रेलमार्ग से पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। घाटी की फसलें देश के कोने-कोने तक पहुंचेंगी और आम लोग अब रेल से आसानी से यात्रा कर पाएंगे।”

बच्चों से संवाद और सांस्कृतिक झलक

कटरा के स्कूलों के बच्चे पीएम मोदी से संवाद करेंगे और ऑपरेशन सिंदूर व USBRL परियोजना को लेकर सवाल पूछेंगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्रीय परंपराओं की झलक भी दिखेगी।
pm modi पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment