/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/dibDu0LbkfHILKoUH03F.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Air India Flight News: चेन्नई एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को तकनीकी कारणों से बीच रास्ते से लौटना पड़ा। उड़ान भरने के लगभग 45 मिनट बाद पायलट ने 'ऑपरेशनल सेफ्टी' का हवाला देते हुए वापस लौटने का फैसला किया।
Advertisment
एयरलाइन का आधिकारिक बयान
एयर इंडिया के अनुसार, “उड़ान के दौरान पायलट को एक संभावित तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिला, जिसके चलते यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को वापस चेन्नई एयरपोर्ट लाया गया। यात्रियों को नई उड़ान में समायोजित किया जा रहा है और हम उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान कर रहे हैं।”
DGCA ने तलब की रिपोर्ट
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले का संज्ञान लेते हुए एयर इंडिया से विस्तृत तकनीकी रिपोर्ट मांगी है। DGCA के एक अधिकारी ने बताया, “ऐसे मामलों में ऑपरेशनल सेफ्टी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”
यात्रियों की नाराजगी सोशल मीडिया पर छलकी
फ्लाइट में सवार कई यात्रियों ने देरी और अस्पष्ट जानकारी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की। कुछ यात्रियों ने लिखा, “हमें बोर्डिंग के बाद कोई स्पष्ट अपडेट नहीं दिया गया। कई घंटे एयरपोर्ट पर बैठना पड़ा।” वहीं कुछ ने एयर इंडिया की तकनीकी खामियों और मैनेजमेंट पर सवाल उठाए। बता दें कि फ्लाइट का नंबर, नई उड़ान की टाइमिंग या प्रभावित यात्रियों की संख्या एयरलाइन द्वारा अब तक साझा नहीं की गई है।
air india news | DGCA on Air India | Flight delays | FlightNews
Advertisment