/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/naxali-enconter-2025-09-11-19-14-32.jpg)
फाइल फोटो
रायपुर, वाईबीएन डेस्क।छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बृहस्पतिवार को गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुठभेड़ में सीसी सदस्य मनोज उर्फ बालकृष्ण सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया है। यह सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सीसी मेंबर बालाकृष्ण भी मुठभेड़ में ढेर
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर में सीसी मेंबर मॉडेम बालाकृष्ण उर्फ बालन्ना उर्फ रामचंद्र उर्फ राजेंद्र उर्फ गोलकोंडा राजेंद्र उर्फ चिन्नी उर्फ मनोज के मारे जाने की सूचना है और उसकी उम्र 58 वर्ष है। बालाकृष्ण तेलंगाना के वारंगल जिले का रहने वाला था। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा समाचार एजेंसी को बताया है कि गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। कुछ नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।
स्पेशल फोर्स लगातार मोर्चे पर डटी
सूत्रों ने बताया इस मुठभेड़ में गरियाबंद की स्पेशल फोर्स लगातार डटे हुए हैं और इस मुठभेड़ की मॉनिरिटिंग गरियाबंद एसपी निखिल कर रहे हैं। लगातार जवानों से संपर्क में है। कोबरा के जवान मौके पर मौजूद है। इससे पहले दंतेवाड़ा में नक्सलियों की लगाई IED में ब्लास्ट हुआ था। जिसमें सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन में थे तभी यह ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि सीआरपीएफ के कांस्टेबल का पैर उड़ गया।
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह बृहस्पतिवार को भी CRPF के जवान सातधार और मालेवाही के मध्य एरिया डोमिनेशन पर निकले हुए थे। वहीं यहां नक्सलियों ने पहले से ही प्रेशर IED प्लांट की हुई थी। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दीवान सिंह गुर्जर कांस्टेबल आलम मुनीश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है। Jharkhand Naxal | Anti Naxal Operation | Chhattisgarh Naxals | Naxal Encounter