Advertisment

झांसी के थाना प्रभारी ने मुझसे अभ्रदता की : मंत्री बेबी रानी मौर्य ने DGP और गृह विभाग को भेजा पत्र, कार्रवाई की मांग

बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पत्र के जरिये बताया कि थाना प्रभारी आनंद सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी लेनी चाही, लेकिन उस समय भी थाना प्रभारी ने बातचीत के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।

author-image
Deepak Yadav
minister baby rani maurya

कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने थानेदार पर लगाया गंभीर आरोप Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य प्रदेश की पुलिस से परेशान होकर डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखा है। जिसमें मंत्री बेबी रानी ने झांसी के सीपरी बाजा थाना प्रभारी आनंद सिंह पर व्यक्तिगत रंजिश रखने और सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। मंत्री ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

थाना प्रभारी पर व्यक्तिगत रंजिश का आरोप

बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पत्र के जरिये बताया कि विधायक राजीव सिंह परीछा ने 10 सितंबर को उन्हें पत्र लिखकर थाना प्रभारी की शिकायत की थी। एक सितंबर को झांसी भ्रमण के दौरान विधायक राजीव सिंह ने उनसे मुलाकात की और थाना प्रभारी आनंद सिंह के आचरण से अवगत कराया। विधायक ने बताया कि थाना प्रभारी, मंत्री के प्रति व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं और बार-बार सार्वजनिक तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। साथ ही बार-बार कह रहे हैं कि मुझे जो करना था वह कर लिया है।

बातचीत के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग

इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने थाना प्रभारी आनंद सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी लेनी चाही, लेकिन उस समय भी थाना प्रभारी ने बातचीत के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। मंत्री ने बताया कि जब उन्होंने आनंद सिंह से पूछा कि यह भाषा किसके लिए प्रयोग हो रही है और जनप्रतिनिधियों के प्रति यह रवैया क्यों है, तो थाना प्रभारी का रवैया लगातार असम्मानजनक रहा।

 थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

विधायक राजीव सिंह परीछा ने अपने पत्र के जरिये थाना प्रभारी आनंद सिंह को तत्काल बर्खास्तगी करने का अनुरोध किया है। विधायक के पत्र को आधार बनाते हुए बेबी रानी मौर्य ने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद सिंह के खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

कैबिनेट मंत्री की बैठक में नहीं पहुंचे थे अधिकारी

Advertisment

आगरा में नौ सितंबर को कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक बुलाई थी, मंत्री जी तय समयानुसार मौके पर भी पहुंच गईं लेकिन, उनका पारा उस वक्त हाई हो गया जब इस बैठक में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। नाराज मंत्री ने गुस्से में बैठक को स्थगित कर दिया और कहा कि वो जिम्मेदार अधिकारियों की मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगी। 

यह भी पढ़ें: Crime News : समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, गंभीर हालत में भर्ती

यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2.76 करोड़ में ​बिका 95 लाख का प्लॉट, अनंत नगर योजना में 70 करोड़ का टेंडर रद्द

यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

UP Politics | up politics 2025

up politics 2025 UP Politics
Advertisment
Advertisment