/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/pratapgarh-suicide-2025-09-11-15-56-44.jpg)
जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब आजमगढ़ में तैनात जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह (40) ने अपने पैतृक घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशव गांव में उनका शव कमरे के पंखे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन दिन पहले गांव आए थे अधिकारी
बताया जा रहा है कि आशीष सिंह तीन दिन पूर्व ही अपने पैतृक गांव आए थे। गुरुवार सुबह उन्हें ड्यूटी पर आजमगढ़ जाना था, लेकिन जब देर तक दरवाजा नहीं खुला तो परिजन चिंतित हो उठे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो अधिकारी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।
पत्नी मायके में, जांच में उभरा कलह का एंगल
क्षेत्राधिकारी (सीओ) नगर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। मृतक की पत्नी बीते दो माह से मायके में रह रही थी। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय