Advertisment

Congress ने मतदाता सूची में ‘धांधली’ के खिलाफ अभियान तेज किया, Election Commission को ‘इलेक्शन चोरी आयोग’ लिखा

कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में कथित धांधली को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए एक वीडियो अभियान शुरू किया है, जिसमें आयोग को 'इलेक्शन चोरी आयोग' कहा गया है। पार्टी ने दावा किया कि कुछ जगहों पर लोगों के वोट पहले से डाले जा चुके थे।

author-image
Ranjana Sharma
BeFunky-collage (40)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क:कांग्रेस ने मतदाता सूचियों में कथित धांधली के खिलाफ अपने अभियान को और मजबूती देते हुए बुधवार को एक वीडियो जारी किया और जनता से इस मुद्दे पर सक्रिय होने की अपील की। पार्टी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे ‘इलेक्शन चोरी आयोग’ कहकर आलोचना की है।

चुनाव आयोग के नाम के स्थान पर ‘इलेक्शन चोरी आयोग’ लिखा

कांग्रेस ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक मिनट का वीडियो साझा किया है, जिसमें दो लोग एक मतदान केंद्र से बाहर निकलते हुए एक बुजुर्ग पुरुष और एक महिला से कहते दिखाए गए हैं कि वे वापस चले जाएं क्योंकि उनका वोट पहले ही डाल दिया गया है। वीडियो में चुनाव आयोग के नाम के स्थान पर ‘इलेक्शन चोरी आयोग’ लिखा गया है, जो चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, मत छीनने दीजिए अपना वोट का अधिकार, सवाल उठाइए, जवाब मांगिए। इस बार ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज़ उठाइए और संवैधानिक संस्थानों को भाजपा के प्रभाव से मुक्त कराइए।

प्रियंका गांधी ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील 

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इसी वीडियो को साझा कर लोगों से कांग्रेस के इस अभियान में शामिल होने की अपील की। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के बेंगलुरु मध्य संसदीय क्षेत्र के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वोटों की कथित चोरी का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने दावा किया था कि कांग्रेस उम्मीदवार को यहां केवल 32 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इस आरोप को बिना आधार के करार देते हुए उनसे या तो शपथ पत्र देने या माफी मांगने को कहा था।
rahul gandhi Congress election commission
Advertisment
Advertisment