Advertisment

Congress के ‘हाईकमान’ पर अल्वी का तीखा हमला, राहुल से मुलाकात तक मुश्किल, प्रियंका गांधी को दें पार्टी की कमान

राशिद अल्वी ने कांग्रेस की मौजूदा हालत पर सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है कि पार्टी अब “दयनीय” स्थिति में है, और इसके लिए कांग्रेस लीडरशिप जिम्मेदार है।

author-image
Ranjana Sharma
priyanka 8 (15)

नई दिल्‍ली, वाईबीएन डेस्‍क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने हाल ही में पार्टी की वर्तमान स्थिति पर तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अब पार्टी का संगठन “दयनीय” स्तर तक गिर चुका है, और इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर पार्टी लीडरशिप जिम्मेदार है। अल्वी के मुताबिक, चुनावी तैयारी और मेहनत के मामले में भाजपा से मुकाबला करना तो दूर, कांग्रेस अब “ज़मीन पर खड़ा” भी हो नहीं पा रही है; भाजपा जहां लगातार काम कर रही है, वहीं कांग्रेस की मेहनत और सक्रियता कहीं दिखाई नहीं देती।

प्रियंका गांधी में लोग देखते हें इंदिरा की छवि 

अल्वी ने पार्टी की कार्यशैली और नेतृत्व को लेकर गहरा असंतोष जताया उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को किनारे कर दिया गया है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी से मिलना भी आसान नहीं रह गया, जबकि पहले की तरह सीधे संपर्क संभव था। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी की बागडोर संभालनी चाहिए, क्योंकि उनकी छवि में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लोकप्रियता और जन-संपर्क की शक्ति झलकती है।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं को हाशिये पर डाला 

अल्वी ने यह भी कहा कि कांग्रेस को उन वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी और हाशिये पर पड़े लोगों की पीठ थपथपानी चाहिए  उन्हें पार्टी के मुख्यधारा में वापस लाना चाहिए। उनका मानना है कि सिर्फ संगठनात्मक पुनरावेदन से ही कांग्रेस को मजबूती मिल सकती है। इसके अलावा, उन्होंने कर्नाटक में पार्टी के भीतर चल रही रस्साकशी और सत्ता को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि इसे जल्द सुलझाया जाना चाहिए। अल्वी ने चेतावनी दी कि यदि इन सिद्धांत-हीन झड़पों को तुरंत नहीं रोका गया, तो कांग्रेस अपनी लड़ने योग्य स्थिति खो सकती है। 
bjp Congress rahul gandhi priyanka Gandhi
Advertisment
Advertisment