Advertisment

रायबरेली में दलित युवक की हत्या : वो राहुल-राहुल पुकारता रहा, अपराधी बेरहमी से पीटते रहे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस दलित युवक के पिता और भाई से बात की जिसकी रायबरेली में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और कहा कि इस असहनीय दुख की घड़ी में वह (गांधी) पीड़ित परिवार के साथ हैं। 

author-image
Mukesh Pandit
Rahul Talk Victime Family

नई दिल्ली,वाईबीएन डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस दलित युवक के पिता और भाई से बात की जिसकी रायबरेली में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और कहा कि इस असहनीय दुख की घड़ी में वह (गांधी) पीड़ित परिवार के साथ हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पीट-पीट कर जान लेने की यह घटना हृदय विदारक है। जिस समय उसे बेरहमी से पीटा जा रहा था, वह राहुल-राहुल पुकार रहा था। 

असहनीय पीड़ा की घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ

खेड़ा ने अपनी पोस्ट में कहा,  अंतिम क्षणों में जब उसे लाठी और बेल्ट से बेरहमी से पीटा जा रहा था, तब युवक को अपनी आखिरी उम्मीद - राहुल गांधी की याद आ रही थी। खेड़ा ने कहा, राहुल संसद में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करते हैं और वहां के लोगों को अपना परिवार मानते हैं, उनके लिए यह बेहद दुखद है।

उन्होंने मृतक के पिता और भाई से व्यक्तिगत रूप से बात की है और वह इस असहनीय दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, "उन्होंने (गांधी ने) भारत में पीट-पीट कर हत्या किए जाने के आम होने पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा है कि ऐसे हिंसक तत्वों को कानूनी तौर पर सजा मिलनी चाहिए। न्याय मिलना चाहिए। 

Advertisment

अपराधियों ने कहा, वे योगी के समर्थक

गांधी वर्तमान में दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर हैं। कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने कहा कि उन्हें रायबरेली का एक बहुत ही विचलित करने वाला वीडियो मिला है जिसमें एक दलित युवक हरिओम की कुछ अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। कांग्रेस प्रवक्ता ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, जब उसने बार-बार ‘राहुल गांधी, राहुल गांधी’ कहा तो उन अपराधियों ने दावा किया कि वे योगी के समर्थक हैं। उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी की डबल इंजन सरकार ने यही किया है। उनकी नफ़रत की राजनीति दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों की जान ले रही है। 

यूपी में दलितों व महिलाओं का निशाना बनाया जा रहा है

खेड़ा ने कहा, मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं, महिलाएं असुरक्षित हैं और दलितों और पिछड़ों को निशाना बनाया जा रहा है - भाजपा सरकार में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है। हरिओम को ड्रोन चोर समझकर कथित तौर पर पीट-पीटकर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने रायबरेली से शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने बताया कि हरिओम कथित तौर पर मानसिक रूप से कमजोर था और दांडेपुर जमुनापुर स्थित अपने ससुराल जा रहा था, तभी भीड़ ने उसे घेर लिया और उस पर चोरी के इरादे से ड्रोन से घरों पर निशान लगाने वाले गिरोह का सदस्य होने का आरोप लगाया। उसे बेल्ट और लाठियों से पीटा गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। : Raebareli crime news | cogress | rahul gandhi | pawan khare 

Advertisment
Raebareli crime news cogress rahul gandhi pawan khare
Advertisment
Advertisment