/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/18/umar-nabi-2025-11-18-12-47-51.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास फिदायीन हमला करने वाले आतंकी डॉक्टर उमर नबी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह सुसाइड बॉम्बिंग को ‘शहादत का अभियान’ बताते हुए इसे जायज ठहराने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। कैमरे के सामने बैठकर उमर नबी इस हमले को गलत समझा गया विचार बताते हुए इस्लाम का हवाला देता है। उसने कहा है सुसाइड बांबिंग यानी फिदायीन हमला शहादत का जरिया है, इसे गलत नहीं समझा जाना चाहिए।
डॉ. उमर नबी का कथित वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच और निगरानी तेज कर दी है।
— Young Bharat News (@YoungBharat24) November 18, 2025
.
.
.
.#RedFortBlast#UmarNabiVideo#SecurityAlert#TerrorProbe#NationalSecurity#InvestigationUpdate#YoungBharatNews#YoungBharatSocials#YBNNews#Reel#ReelsForYou#NewsReelpic.twitter.com/mWJtaUthEa
कट्टरपंथ की ओर उकसाने के लिए जारी करता था वीडियो
वीडियो की तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि उमर नबी दूसरों को कट्टरपंथ की ओर उकसाने के लिए ऐसे वीडियो रिकॉर्ड करता था। फुटेज में वह एक कमरे में अकेले कुर्सी पर बैठा दिखता है और फिदायीन हमलों के पक्ष में कुतर्क गढ़ता नजर आता है। कुछ देर बाद वह कैमरे को खिड़की की ओर घुमा देता है। वीडियो में उमर कहता है- एक बहुत गलत समझा गया विचार है जिसे सुसाइड बॉम्बिंग कहा जाता है। यह एक शहादत ऑपरेशन है… जो इस्लाम में जाना जाता है। इसके खिलाफ कई विरोधाभास और बहसें हैं। वह आगे कहता है कि शहादत ऑपरेशन वह है जिसमें व्यक्ति मान लेता है कि वह किसी निश्चित समय और जगह पर मरने वाला है। उमर यह भी कहता है कि कोई नहीं जान सकता कि मृत्यु कब और कहां होगी, यह नियति में लिखा होगा तभी होगा, मौत से डरें नहीं।
व्हाइट कॉलर मॉड्यूल का हिस्सा था उमर नबी
उमर नबी फरीदाबाद के ‘व्हाइट कॉलर मॉड्यूल’ का हिस्सा था, जिसमें अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कई डॉक्टर शामिल थे। यह मॉड्यूल देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था। कश्मीर में धमकी भरे पोस्टर की जांच के दौरान एक इमाम की गिरफ्तारी से इस नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। छापेमारी में 2900 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।साथियों की गिरफ्तारी के बाद पकड़े जाने के डर से उमर नबी ने 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास अपनी i20 कार में खुद को उड़ा लिया था।
Delhi Blast | Delhi Blast Investigation | Suicide Bombing | suicide attack | Lal Qila Blast 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us