/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/delhi-blast-2025-11-11-20-51-46.jpg)
Photograph: (Google)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए घातक कार ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने बताया कि डीएनए जांच पहचाना जाने वाला डॉ. उमर उन नबी केवल दिल्ली ही नहीं एक साथ चार शहरों में धमाके की साजिश रचे बैठा था। इस साजिश में कुल आठ संदिग्धों के शामिल होने की पुख्ता जानकारी जांच एजेंसियों को मिली है। बता दें सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी। इसके अलावा कई घायल अभी भी उपचाराधीन हैं।
अलग- अलग शहरों में आईईडी लेकर निकलना था
जांच एजेंसियों के मुताबिक, साजिश में शामिल आठ संदिग्ध चार शहरों में एक साथ धमाके करने की तैयारी में थे। हर जोड़ी को एक अलग लक्ष्य सौंपा गया था और वे कई आईईडी (Improvised Explosive Devices) लेकर निकलने वाले थे। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने लगभग 20 लाख रुपये की रकम जुटाई थी, जिसमें से तीन लाख रुपये एनपीके खाद खरीदने में खर्च किए गए। यह खाद गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से खरीदी गई थी, जिसे विस्फोटक तैयार करने में इस्तेमाल किया जाना था।
VIDEO | Delhi terror attack: CCTV visuals show suspect Dr Umar Nabi, who was driving the explosives-laden car, leaving the mosque near Turkman Gate before the blast on Monday evening.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 13, 2025
(Source: Third Party)#Delhiattack
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Bpu51nDO4O
डा. उमर ने बनाया था ‘सिग्नल’ ग्रुप
जांच में पता चला है कि डॉ. उमर ने एक ‘सिग्नल’ ग्रुप बनाकर अपने साथियों के साथ गुप्त रूप से बातचीत की थी। वहीं डॉ. मुजम्मिल के बारे में बताया गया है कि वह 2021-22 के दौरान आईएसआईएस से जुड़े संगठन ‘अंसार गजवत-उल-हिंद’ से प्रभावित हुआ था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियां अब इस मॉड्यूल के नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में लगी हैं। पुलिस को शक है कि यह ग्रुप देश के कई शहरों में धमाकों की श्रृंखला अंजाम देने की तैयारी में था। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को अब कॉल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और वाहन से मिले सबूतों को जोड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस ने कहा कि यह पुष्टि जांच में एक बड़ी सफलता है और इससे पूरे आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
Delhi Blast | Delhi Blast Investigation | Dr. Umar Un Nabi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us