/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/kxovVaypLPaK9k36r9Fv.jpg)
Photograph: (Google)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात हुई भारी बारिश और गरज-चमक के बाद मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार और शनिवार यानी 23 और 24 मई को फिर से तेज बारिश और आंधी की चेतावनी दी है। वहीं, मुंबई और कोकण क्षेत्र के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अगले कुछ दिनों तक मौसम के उतार-चढ़ाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र के तटीय और घाट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भारी बारिश से सतर्क रहने की आवश्यकता है।
Advertisment
मौसम विभाग का अलर्ट- जानिए क्या कहा?
IMD के अनुसार,23 और 24 मई को दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ बारिश और तेज हवाओं की आशंका है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि25 और 26 मई को मौसम फिर से आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और बिजली चमकने की आशंका बनी रहेगी।27 मई को फिर से बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।बुधवार शाम दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में आई तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने के बाद गुरुवार सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 24 घंटे में 12 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मुंबई और कोकण में भारी बारिश का खतरा
Advertisment
IMD के अनुसार:अरब सागर के पूर्व-मध्य हिस्से और गोवा तट के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने से कोकण क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है।22 और 23 मई को महाराष्ट के रत्नागिरी जिले में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 23-24 मई को महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा के घाट क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्टइस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गरज-चमक और भारी बारिश की आशंका है।
weather | current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | delhi weather today news live | Delhi weather update | india weather forecast | imd weather forecast today | india weather news | today weather | severe weather warning
delhi ncr weather forecast
delhi weather today
india weather forecast
today weather
current weather conditions
india weather news
severe weather warning
weather
imd weather forecast today
Delhi weather update
delhi weather news
delhi weather today news live
Advertisment