Advertisment

Weather Forecast: दिल्ली-NCR में प्री-मानसून, बिना लू के गुजरेगा May, मानसून की तारीख भी जानें

दिल्ली-NCR में प्री-मानसून बारिश शुरू हो चुकी है। IMD के अनुसार, इस बार मई में लू की संभावना नहीं है और मानसून 23 से 27 जून के बीच दिल्ली पहुंच सकता है।

author-image
Dhiraj Dhillon
Weather forecast,  25 may, 2025 weather update

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। शनिवार देर रात से रविवार सुबह तक दिल्ली-NCR में हुई जोरदार बारिश ने गर्मी से राहत तो दी ही, साथ ही इस बार मई के बिना लू वाले गुजरने की संभावना को भी मजबूत कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान था कि इस साल मई में लू का प्रकोप नहीं होगा, और अब तक दिल्ली में एक भी दिन लू नहीं चली है।
Advertisment

23-27 जून के बीच दिल्ली में मानसून पहुंचने की उम्मीद

देश में मानसून की तेज रफ्तार को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली में मानसून 23 से 27 जून के बीच दस्तक दे सकता है। आमतौर पर मानसून 25 जून को दिल्ली पहुंचता है, लेकिन इस बार केरल में जल्दी दस्तक देने के चलते इसकी गति तेज हो गई है।

प्री-मानसून की बारिश से गिरा तापमान

Advertisment
21 मई के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार देर रात हुई बारिश के बाद रविवार सुबह तक मौसम खुशनुमा बना रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। मई में अब तक 42.3 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान सिर्फ एक दिन रिकॉर्ड किया गया है।

आगामी मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक दिनों के दौरान तापमान 37-40 डिग्री के बीच बना रहेगा, जिससे लू की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल मौसम विभाग का कहना है कि 25-26 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, 27-28 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चलेंगी और 29 मई को बादल छाए रहने की संभावना

केरल में मानसून की रिकॉर्ड जल्दी दस्तक

इस बार केरल में मानसून एक सप्ताह पहले ही पहुंच गया है। यह पिछले 16 वर्षों में सबसे जल्दी मानसून का आगमन है। 23 मई को केरल में बारिश शुरू हो गई, जबकि सामान्यतः यह 1 जून को पहुंचता है। इससे पहले 2009 और 2001 में भी मानसून 23 मई को केरल में आया था।

उत्तर भारत में लू से राहत नहीं

हालांकि, दिल्ली-NCR को राहत मिली है, लेकिन राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में अभी लू का असर बना रहेगा। राजस्थान में 27 मई तक भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी। वहीं, यूपी में मानसून के सामान्य समय से 3-4 दिन पहले, यानी 14 जून तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।
weather | current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather news | delhi weather today | delhi weather today news live | Delhi weather update | imd weather forecast today | IMD Weather Warning | india weather forecast | india weather news | today weather
delhi ncr weather forecast delhi weather today india weather forecast today weather current weather conditions india weather news weather imd weather forecast today Delhi weather update delhi weather news delhi weather today news live IMD Weather Warning
Advertisment
Advertisment