Weather: दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून की दस्तक, आंधी-बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में 1 से 4 मई के बीच तेज आंधी और बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया। उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी मौसम का बदला मिजाज।
नई दिल्ली, वाईबीएन नेटवर्क। दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से चल रही भीषण गर्मी के बाद अब क्षेत्र में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 1 मई से 4 मई के बीच दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में तेज़ आंधी और बारिश की संभावना है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
Photograph: (Google)
दिल्ली-एनसीआर में 1 से 4 मई तक तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने तथा खराब मौसम के दौरान गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी बदला मौसमदेश के कई हिस्सों में भी मौसम का मिजाज बदला है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक तेज़ हवाओं और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन प्री-मानसून गतिविधियों से गर्म हवाओं से राहत मिलेगी, हालांकि मई महीने में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने की भी चेतावनी दी गई है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और तेज हवाएं
01 से 06 मई तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश और 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी भी जारी की है, जिससे पहाड़ी इलाकों में भी मौसम सुहावना रहेगा।
Advertisment
Photograph: (Google)
4 से 8 मई के बीच तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि
उत्तर भारत के कई राज्यों में जारी भीषण गर्मी और लू से लोगों को अब राहत मिलती दिख रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 से 8 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। दिल्ली सहित एनसीआर में येलो अलर्ट और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है।
हिमाचल में हो रही बर्फबारी
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा की संभावना है जबकि हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति में हिमखंड गिरने से सड़कों पर अवरोध भी बना है।
ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी
Advertisment
बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। राजस्थान के पश्चिमी जिलों में लू चलने की आशंका बनी हुई है, वहीं कोटा, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में सक्रिय मौसम तंत्र
पूर्वोत्तर राज्यों और बांग्लादेश सीमा पर बने चक्रवातीय परिसंचरण से 1 से 8 मई तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। दक्षिण भारत के राज्यों – आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भी तेज बारिश और हवाओं के साथ गरज-चमक की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
weather | current weather conditions | delhi ncr weather forecast | delhi weather today | india weather forecast | india weather news | weather alerts